CISCE ISC Improvement Result 2024 Out: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आईएससी 12वीं इम्प्रूवमेंट रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इम्प्रूवमेंट परीक्षा दी थी, वे सीआईएससीई कक्षा 12 परिणाम 2024 को cisce.org या results.cisce.org पर देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
आईएससी बारहवीं के इंप्रूवमेंट परीक्षा का कैसे चेक करें रिजल्ट ?
स्टेप 1: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की आधिकारिक वेबसाइट यानी cisce.org पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, दाएँ ऊपरी कोने में ‘रिजल्ट 2024’ टैब देखें.
स्टेप 3: “ICSE इम्प्रूवमेंट रिजल्ट 2024” लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 4: पेज लॉगिन विंडो पर ले जाया जाएगा.
स्टेप 5: अपना संबंधित इंडेक्स नंबर, UID और कैप्चा कोड ध्यान से भरें और ‘शो रिजल्ट’ पर क्लिक करें
स्टेप 6: स्क्रीन पर ICSE ISC इम्प्रूवमेंट रिजल्ट 2024 वाला एक नया पेज प्रदर्शित होगा.
स्टेप 7: इम्प्रूवमेंट रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए उसके कुछ प्रिंटआउट भी लें.
डिजिलॉकर के माध्यम से कैसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1. [results.digilocker.gov.in] या (results.digilocker.gov.in) पर जाएं.
स्टेप 2. CISCE सेक्शन पर जाएं.
स्टेप 3. ISC इम्प्रूवमेंट रिजल्ट 2024 बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4. अपना संबंधित इंडेक्स नंबर और जन्म तिथि भरें.
स्टेप 5. परिणाम देखने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.