11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ratan Tata के सपनों की कार Tata Curvv EV लॉन्च, 15 मिनट में चार्ज होकर चलेगी 150km

Tata Curvv EV को दो बैटरी ऑप्शन के साथ लॉन्च हुई है. Curvv.ev 45 के लिए 45kWh और Curvv.ev 55 संस्करण के लिए 55kWh. Curvv EV को 165 bhp इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित किया जाएगा.

आखिरकार वो दिन आ गया जिसका कार लवर्स को बेसब्री से इंतजार था. टाटा कर्व ईवी (Tata Curvv EV) भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च हो गई है. जिसकी बुकिंग 12 अगस्त से शुरू होगी है उसके दो दिनों के बाद यानी 14 अगस्त भारत की पहली एसयूवी कूप का टेस्ट राइड किया जा सकेगा. इसे 17.49 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो 21.99 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाएगी

Tata Curvv EV: बैटरी, मोटर और रेंज

Curvv EV को दो बैटरी ऑप्शन के साथ लॉन्च हुई है. Curvv.ev 45 के लिए 45kWh और Curvv.ev 55 संस्करण के लिए 55kWh. Curvv EV को 165 bhp इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित किया जाएगा.

बात अगर रेंज की करें तो Curvv.ev 55, 55kWh बैटरी पैक के साथ 585 किलोमीटर की ARAI रेंज देगी, हालाँकि टाटा का दावा है कि इलेक्ट्रिक वाहन की वास्तविक दुनिया की रेंज लगभग 425 किलोमीटर होगी. इस बीच 45kWh बैटरी पैक Curvv Ev को ARAI प्रमाणित 502 किलोमीटर की दूरी तय करने की अनुमति देता है जबकि टाटा का दावा है कि इस बैटरी पैक विकल्प के लिए वास्तविक दुनिया की रेंज 350 किलोमीटर है.

Royal Enfield की सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 बेहतरीन बाइक्स

Tata Curvv EV: 15 मिनट में चार्ज होकर चलेगी 150 किलोमीटर

Curvv.ev की सबसे खास बातों में एक ये है कि ये ईवी महज 15 मिनट चार्ज करने पर 150 किलोमीटर की दूरी कर सकती है. इसके रेंज को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए चार स्टेप रीजन ब्रेकिंग दिया गया है.

Tata Curvv EV: टॉप स्पीड

वहीं इसके टॉप स्पीड की बात करें तो, कर्व ईवी 8.6 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है और 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ़्तार तक पहुँच सकती है. इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि कर्व ईवी में अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में 25-30 प्रतिशत बेहतर एक्सिलरेशन है.

Honda की कारों पर दांव लगाने का सही वक्त, 95 हजार तक मिल रही है छूट

Tata Curvv EV: ग्राउंड क्लियरेन्स और बूट स्पेस

Curvv.ev कूप जैसी ढलान वाली रूफलाइन और 18 इंच के अलॉय व्हील साइड प्रोफाइल की एक और खासियत हैं. टाटा कर्व ईवी में 190 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस होने का दावा किया गया है. दिलचस्प बात यह है कि टाटा कर्व ईवी में फ्रंट हुड के नीचे 35 लीटर का स्टोरेज एरिया और 500 लीटर का बूट स्पेस भी है.

Tata Curvv EV: इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स

Curvv.ev के केबिन के अंदर एक और मुख्य विशेषता पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एम्बिएंट लाइटिंग, V2V और V2L चार्जिंग आदि हैं. टाटा कर्व ईवी की अन्य उल्लेखनीय विशेषताओं में 20 विशेषताओं के साथ ADAS लेवल 2, पावर्ड टेलेज और कई अन्य शामिल हैं. दिलचस्प बात यह है कि टाटा कर्व ईवी में AVAS (एकॉस्टिक व्हीकल अलर्ट सिस्टम) नामक कुछ है. इसके साथ, टाटा कर्व ईवी 20 किमी प्रति घंटे से कम की गति पर ध्वनि अलर्ट उत्पन्न करता है.

Tata Curvv EV: फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो बड़ा फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 9 स्पीकर वाले JBL साउंड सिस्टम और लेयर्ड डैशबोर्ड के साथ ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ मिलकर केबिन के अंदर प्रीमियम लुक को बढ़ाता है. इंफोटेनमेंट सिस्टम में टाटा का आर्केड.ईवी है. इससे यात्री हॉटस्टार, प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म तक पहुँच सकते हैं. टाटा कर्व ईवी में आर्केड.ईवी के साथ स्पॉटिफाई, पार्क+, ऑडिबल और अमेज़ॅन म्यूज़िक भी है. ईवी में 10.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है.

Traffic Challan: बिना किसी गलती के कट जाए चालान, तो बचने के क्या हैं उपाय?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें