20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chin Tapak Dum Dum: सोशल मीडिया पर वायरल ‘चीन टपाक डम डम’ ट्रेंड का किशोर कुमार से क्या है कनेक्शन

Chin Tapak Dam Dam का ट्रेंड बड़े ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं ये डायलॉग असल में किशोर कुमार की फिल्म का तकिया कलाम था.

Chin Tapak Dum Dum: सोशल मीडिया पर कभी ‘आएं बैगन’ तो कभी ‘मोए-मोए’ जैसे रील्स का ट्रेंड चलता रहता है. हाल ही में विकी कौशल की फिल्म बैड न्यूज का गाना तौबा-तौबा का क्रेज भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा था. आए दिन इस गाने पर नए नए रील बनते थे. इस बीच अभी तौबा-तौबा का बुखार उतरा भी नहीं और यूजर्स की जुबान पर एक और नया शब्द चढ़ गया, जो है ‘चीन टपाक डम डम.’ यह ऑडियो सोशल मीडिया पर इतना ट्रेंड कर रहा है कि जब भी इंस्टाग्राम खोलो इसके एक या दो रील देखने को मिल ही जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस वायरल ट्रेंड के साथ दिग्गज गायक और अभिनेता किशोर कुमार का पुराना कनेक्शन है. अगर नहीं, तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ छोटा भीम का ऑडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ‘चीन टपाक डम डम’ का ऑडियो छोटा भीम- ओल्ड एनिमीज के चौथे सीजन के 47वें एपिसोड का है. इस ऑडियो पर सोशल मीडिया पर हजारों विडियोज बन चुके हैं. इस डायलॉग को एक जादूगर अपनी जादू दिखाने से पहले इस्तेमाल करता है. लेकिन यह डायलॉग यूनिक नहीं है बल्कि इसे किशोर कुमार के तकिया कलाम से उठाया गया है.

Also Read Kishore Kumar Birth Anniversary: जब किशोर कुमार ने गाया था लता मंगेशकर के हिस्से का गाना, बड़ा रोचक है किस्सा

Also Read Kishore Kumar का कौन सा गाना सचिन तेंदुलकर का है फेवरेट, महान क्रिकेटर ने खुद किया खुलासा, देखें VIDEO

किशोर कुमार का तकिया कलाम

दरअसल, किशोर कुमार की साल 1966 की फिल्म लड़का लड़की में किशोर कुमार का डायलॉग ‘चीन पटाक डम डम’ था. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर किशोर कुमार के एक फैन पेज ने शेयर किया था. जिसके बाद यूजर्स को इस वायरल ट्रेंड के पीछे का असली कांसेप्ट का पता चल सका. इस पोस्ट के नीचे लिखा था कि, ओरिजिनल कंटेंट तो ओरिजिनल ही होता है और जो नकल करते हैं वो सिर्फ नकल ही करते रहते हैं. पसंद आने पर ओरिजिनल कंटेंट को शेयर करें और फैलाएं. फिल्म का नाम लड़का लड़की है.” किशोर के इसी डायलॉग के हल्का सा फेर बदलकर छोटा भीम में इस्तेमाल किया गया था. यानी कि चीन पटाक डम-डम से चीन टपाक डम-डम किया गया और ऐसे बना ये विरला ट्रेंड.

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें