22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yakuza Karishma EV: छोटे परिवार की बड़ी आशा, बाइक से भी कम कीमत पर ले आयें घर

Yakuza Karishma EV की टॉप स्पीड 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की है. जिस वजह से इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं. इसमें 1250W की इलेक्ट्रिक मोटर है. और Yakuza इस मोटर पर एक साल की वारंटी देती है.

अगर आपको Tata Nano याद है तो ये छोटी सी प्यारी सी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) आपको जरूर पसंद आएगी. इसका नाम Yakuza Karishma EV. हाल ही में याकूजा नामक एक कंपनी ने करिश्मा नामक अपनी माइक्रो-इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है. ये महंगी पेट्रोल-डीजल वाली कारों का बेस्ट ऑप्शन है. ये एक बजट इलेक्ट्रिक कार है.

Yakuza Karishma EV: टॉप स्पीड

इस कार की टॉप स्पीड 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की है. जिस वजह से इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं. इसमें 1250W की इलेक्ट्रिक मोटर है. और Yakuza इस मोटर पर एक साल की वारंटी देती है.

Royal Enfield की सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 बेहतरीन बाइक्स

Yakuza Karishma EV: रेंज

यह 60V 45Ah बैटरी और टाइप 2 चार्जर के साथ आती है. कुल अनुमानित चार्ज समय (0-100%) 6-7 घंटे है. कार के चार्जिंग पोर्ट को फ्लिप-की, की मदद से खोला जा सकता है. साथ ही, यह एक बार फुल चार्ज करने पर 50-60 किलोमीटर की रेंज देती है.

Yakuza Karishma EV: सीटींग कैपेसिटी

Yakuza Karishma इलेक्ट्रिक कार में आगे की तरफ सिंगल सीट दी गई है. इसे आगे पीछे करके एडजस्ट किया जा सकता है. इसके अलावा पीछे की सीट में दो लोग आराम से बैठ सकते हैं. ये कार उन लोगों के लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकती है जो आसपास की जगह में सफर करते हैं

Honda की कारों पर दांव लगाने का सही वक्त, 95 हजार तक मिल रही है छूट

Yakuza Karishma EV: प्राइस

इसमें पावर स्टीयरिंग, एक छोटी डिजिटल स्क्रीन, एक ओडोमीटर, पावर विंडो, एक स्टार्ट-स्टॉप बटन और आगे और पीछे के बीच चयन करने के लिए एक रोटरी गियर नॉब है. कार की कीमत की बात करें तो लगभग 1से 2 लाख रुपये के बीच में आप इसे खरीद सकते हैं.

Traffic Challan: बिना किसी गलती के कट जाए चालान, तो बचने के क्या हैं उपाय?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें