Vinesh Phogat Retirement : पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित होने के बाद निराश और दुखी भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने गुरुवार को कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी. उन्होंने भावुक सोशल मीडिया पोस्ट में मां को याद किया. उन्होंने लिखा कि उनकी हिम्मत टूट चुकी है. विनेश फोगाट ने संन्यास का एलान करते हुए अपने करोड़ों प्रशंसकों को चौंका दिया.
इससे पहले विनेश ने सोशल मीडिया पर एक भावुक मैसेज शेयर किया था. भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ओलंपिक में अपना फाइनल मुकाबला नहीं खेल सकी क्योंकि उन्हें अयोग्य करार दिया गया. विनेश फोगाट का वजन 50 किलोग्राम से 100 ग्राम ज्यादा था, जिसकी वजह से उन्हें अयोग्य करार दिया गया. विनेश के अयोग्य होते ही करोड़ों भारतीयों के सपने चूर हो गए, जो मंगलवार की रात से परवान पर थे. विनेश फोगाट ने मंगलवार की रात को सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया था. अपनी इस जीत के साथ ही विनेश फोगाट पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई थीं, जो देश के लिए सोने का मुकाबला खेलने वाली थीं.
विनेश फोगाट हरियाणा के गांव चरखी दादरी की रहने वाली हैं
विनेश फोगाट हरियाणा के छोटे से गांव चरखी दादरी की रहने वाली हैं. उनके परिवार में कई पहलवान हैं और उनके पिता राजपाल फोगाट खुद एक पहलवान थे. उनकी दो चचेरी बहनें गीता और बबिता काॅमनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं. उनके गांव में लड़कियों का पहलवान बनना अच्छा नहीं माना जाता था, लेकिन उनके चाचा और पिता ने समुदाय के खिलाफ जाकर अपनी बेटियों को पहलवानी सिखाई और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलवाई.
बचपन से ही सीखे पहलवानी के दावपेंच
विनेश फोगाट ने देश के लिए कई मैच खेले और पदक जीतकर आईं. 29 साल की विनेश फोगाट ने बचपन से ही पहलवानी के दावपेंच सीखें और देश को एशियन गेम्स 2018 में देश के लिए सोना जीता. इसके अलावा उन्होंने 2014 में 48 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता था. वर्ल्ड चैंपियनशिप में विनेश फोगाट ने 2022 और 2019 में देश के लिए कांस्य पदक जीता था. यह दोनों पदक उन्होंने 53 किलोग्राम वर्ग के मुकाबले में हासिल किया था. काॅमनवेल्थ गेम्स 2014 में उन्हें 48 किलोग्राम, 2018 में 50 किलोग्राम और 2022 में 53 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक मिला था. इसके अलावा भी कई मुकाबलों में विनेश फोगाट का नाम रौशन किया था.
Also Read : विनेश फोगाट का 12 घंटे में कैसे बढ़ा वजन? पेरिस ओलंपिक में अबतक कितने विवाद हुए
पुराने दोस्त सोमवीर राठी से की शादी
विनेश फोगाट की शादी 13 दिसंबर 2018 में उनके पुराने दोस्त सोमवीर राठी से हुई है. सोमवीर राठी भी हरियाणा के ही रहने वाले हैं, दोनों ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया था और उसके बाद शादी की. सोमवीर राठी ने भी राष्ट्रीय मुकाबलों में स्वर्ण पदक जीता है. विनेश और सोमवीर रेलवे के कर्मचारी हैं और कामकाज के दौरान ही इनकी मुलाकात हुई थी और दोनों को प्यार हो गया, बाद में इन्होंने शादी कर ली.
बृजभूषण सिंह पर लगाया यौन शोषण का आरोप
विनेश फोगाट उस समय भी बहुत चर्चा में थी जब उन्होंने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए आंदोलन किया था. पहलवानों के इस आंदोलन को नेतृत्व करने वालों में विनेश फोगाट का नाम भी शामिल था. विनेश काफी दिनों तक इस आंदोलन का हिस्सा रही थीं. रियो ओलंपिक में 2016 के दौरान विनेश फोगाट को घुटने में गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि उनका करियर समाप्त हो सकता है. लेकिन घुटने की सर्जरी के बाद विनेश फोगाट ने वापसी की और दिल्ली में 2017 में 55 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता. 2018 में काॅमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर विनेश ने तमाम आशंकाओं को खारिज कर दिया. अब जबकि विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिया गया है, तो उम्मीद की जा रही है वो एक बार फिर इस सदमे से उबरेंगी और अपनी जीवटता से देश को पदक दिलाएंगी.