28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : माेबाइल पर आया फोन और गायब हो गये सात लाख

West Bengal : व्यवसायी का दावा है कि बिना किसी ओटीपी की जानकारी के कैसे जालसाजों ने उसके अकाउंट से रुपये निकाल लिये. इसे लेकर व्यवसायी चिंतित है.

West Bengal : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा थानांतर्गत दोगछिया इलाके में एक ईंट व्यवसायी को मोबाइल अपडेट के नाम पर फोन आया और फोन करनेवाले जालसाज ने एक लिंक भेज कर क्लिक करने को कहा. ऐसा करते ही व्यवसायी के अकाउंट से एक-एक कर सात लाख रुपये गायब हो गये. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित व्यवसायी का नाम रेजाउल इस्लाम है. इसे लेकर उसने पहले देगंगा थाना और फिर बारासात साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

पीड़ित ने देगंगा थाना और बारासात साइबर क्राइम थाने में दर्ज करायी शिकायत

बताया जाता है कि घटना गत 16 जुलाई की है. रेजाउल को एक अज्ञात नंबर से फोन आया और फोन करनेवाले जालसाज ने उसे अपना फोन अपडेट करने को कहा. इसके लिए उसे एक लिंक भेजा गया. अपडेट करने के लिए लिंक पर क्लिक करने को कहा गया. व्यवसायी ने ऐसा किया, तो क्लिक करते ही व्यवसायी का फोन बंद हो गया और फिर उसके बाद कई बार कोशिश करने पर भी उसके मोबाइल सिम से वह कोई फोन नहीं कर पा रहा था. फिर नये सिम लिया लेकिन बैंक से उसके पैसे लेनदेने के भी कोई मैसेज नहीं आने पर उसे संदेह हुआ.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी देंगी जंगलमहल के सभी जिलों को नई परियोजनाओं की सौगात

सात लाख रुपये हुए गायब

इसके बाद जब उसने अपना पासबुक अपडेट किया, तो देखा कि उसके अकाउंट से एक-एक करके सात लाख रुपये निकाले गये है. 95 हजार, 10 हजार, 20 हजार, 50 हजार, एक लाख तो कभी उससे भी अधिक इस तरह से करके कुल सात लाख रुपये निकाल लिये गये हैं. इसके बाद से उसका सिम कार्ड नो सर्विस दिखा रहा था. अंत में रेजाउल बैंक भी गया, लेकिन बैंक से कोई समाधान नहीं मिलने पर अंत में देगंगा थाना और फिर बुधवार को बारासात साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी.

व्यवसायी के पास था ऋण के पैसे, चिंता में डूबा व्यवसायी

व्यवसायी का दावा है कि बिना किसी ओटीपी की जानकारी के कैसे जालसाजों ने उसके अकाउंट से रुपये निकाल लिये. इसे लेकर व्यवसायी चिंतित है. व्यवसायी का कहना है कि वह ऋण लिया था और ऋण के पैसे उसके अकाउंट से गायब हो गये है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि जालसाजों ने सिम कार्ड हैक करके सारे मैसेज ओटीपी अपने मोबाइल पर डाइवर्ट कर जालसाजों ने रुपये गायब किये है.

Mamata Banerjee : बांग्लादेश के हालात पर ममता बनर्जी की अपील, आपत्तिजनक पोस्ट व बयानबाजी ना करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें