पाकुड़ नगर. समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल की अध्यक्षता में जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. उपायुक्त ने अवैध कोयला, अवैध पत्थर, अवैध बालू उठाव, अवैध खनन, अवैध भंडारण की रोकथाम के लिए पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा की. उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को सख्त निर्देश दिया जाए कि कोई भी अवैध माइनिंग, परिवहन हुआ तो प्रतिनियुक्त कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उपायुक्त ने जिला खनन टास्क फोर्स के पदाधिकारी व सदस्यों को इलाके का भ्रमण कर औचक निरीक्षण करने को कहा. अवैध खनन व परिवहन कार्य में कोई भी लोग संलिप्त पाए जाते हैं, तो उसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने को कहा. जांच के दौरान कोई भी वाहन ओवरलोड पाए जाते हैं, तो वैसे वाहन मालिक एवं जिस क्रशर से लोडिंग हुआ है, उस क्रशर को भी सील करते हुए समुचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करने की बात कही. इसके अलावा उपायुक्त ने पदाधिकारियों को प्रत्येक दिन विभिन्न क्रशरों में औचक निरीक्षण के साथ छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. सभी थाना प्रभारी को भी निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन सभी अपने अपने चेकनाका का औचक निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी फुटेज की जांच करेंगे कि कितने वाहनों के चालान की जांच की गयी. उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अंचलाधिकरियों व थानेदारों को निर्देशित किया कि आपस में समन्वय स्थापित कर औचक छापेमारी की जाए, ताकि अवैध खनन करने वाले लोगों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके. बैठक में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी सौरभ चंद्रा, अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी जितेन्द्र कुमार, माइनिंग इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है