बरकट्ठा.
डिवाइन पब्लिक स्कूल गंगपाचो के एनसीसी कैडेट्स ने ग्रामीण क्षेत्रों में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया. लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्राचार्या स्वाति रंजन व शिक्षिका प्रीति प्रभा की अगुवाई में रैली निकाली गयी. निदेशक आइपी भारती ने कहा कि हमारा समाज तभी पूर्ण रूप से सभ्य समाज कहलाएगा जब तक समाज नशा मुक्त नहीं हो होगा. स्वाति रंजन ने कहा कि नशापान ऐसी बुराई है जिससे इंसान का अनमोल जीवन असमय नष्ट हो जाता है. बच्चों ने नुक्कड़ नाटक व गीत प्रस्तुत कर लोगों को नशा मुक्त होने का संदेश दिया. छात्रों ने हाथ में जन जन की यही पुकार नशा मुक्त हो परिवार, नशा छोड़ो सबसे रिश्ता जोड़ों, साक्षरता हम फैलाएंगे नशे को हम जड़ से मिटाएंगे श्लोगन लिखी पट्टियों व नारों के साथ भ्रमण किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में दीक्षा शर्मा, संजय कुमार यादव, रामनंदन कुमार, सुलेखा देवी, कुलदीप पासवान, राजीव कुमार, पूनम कुमारी, अनिल कुमार समेत अन्य लोग शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है