हजारीबाग.
भारत स्काउट एंड गाइड ने राज्य प्रशिक्षण केंद्र मुख्यालय हजारीबाग में विभिन्न विद्यालयों के गाइडों ने देश सेवा की शपथ ली. समारोह में स्काउट-गाइड ने देश के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करने और स्काउट- गाइड के नियम को अपने जीवन में अपनाकर प्रगति के पथ पर चलने का भी शपथ ली. राज्य प्रशिक्षण आयुक्त विपिन कुमार, जिला मुख्य आयुक्त राजेश्वर प्रसाद सिन्हा, जिला मुख्यालय आयुक्त उज्ज्वल आयकत, स्काउट शिक्षक वसीम अकरम शामिल थे. विपिन कुमार ने भारत स्काउट एंड गाइड के मूलभूत सिद्धांत के बारे में बताया. साथ ही इसका पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया. समारोह में विभिन्न विद्यालयों के यूनिट लीडर ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है