31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही भर्ती परीक्षा में 3255 परीक्षार्थी हुए शामिल

सिपाही भर्ती परीक्षा में

पूर्णिया. कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को बिहार पुलिस एवं अन्य इकाइयों में सिपाही पद पर चयन के लिए परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी. परीक्षा में कुल 4473 परीक्षार्थियों में से 3255 उपस्थित हुए. जबकि 1218 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी कुंदन कुमार एवं एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. यह परीक्षा एक पाली में दिन के 12 से 2 बजे तक हुई. परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश 9:30 से 11:00 बजे तक कि अनुमति थी. 11 बजे के बाद परीक्षा केंद्रों किसी भी परीक्षार्थी की एंट्री नहीं दी गयी. परीक्षा को लेकर सुबह 8 बजे से परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की आने की सिलसिला जारी था. परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की गई थीं. परीक्षा के शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संचालन के लिए जोनल दंडाधिकारी सह समन्वय प्रेक्षक, स्टेटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, उड़नदस्ता दंडाधिकारी के अतिरिक्त पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी,पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. केंद्र पर सघन जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिये जा रहे थे. परीक्षार्थी किसी भी परिस्थिति में परीक्षा हॉल एवं कक्ष में मोबाइल फोन,कैलकुलेटर,ब्लू टूथ,अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण,व्हाइटनर, इरेसर,ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी गयी. परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से की जा साथ ही रही थी. फोटो:7 पूर्णिया 14-परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते डीएम एवं एसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें