बलुआ बाजार. भीमपुर थाना क्षेत्र के राम जानकी चौक स्थित मंगलवार की देर रात चार दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी की इस घटना में हरे राम सिंह का कपड़ा की दुकान से लगभग 10 हजार के कीमती सामान सहित बलदेव राय, मो मतिउल्लाह व चंदन कुमार के दुकानों में चोरों ने लगभग दो लाख से अधिक के सामान की चोरी कर ली. चोरी की इस घटना से आक्रोशित दुकानदारों ने बुधवार को वीरपुर-उदाकिशनगंज एस एच 91 मार्ग को जाम कर प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन कर आगजनी करने लगे. सड़क जाम की सूचना पाकर भीमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों को जाम खत्म करने की अपील की. इस दौरान पुलिस ने दुकानदारों से कहा की उक्त चौक पर एक चौकीदार की नियुक्ति किया जाएगा. जो यहां पर रात्रि के समय विधि व्यवस्था की देखरेख करेगा. जिससे सहमत दुकानदारों ने लगभग डेढ़ घंटे के बाद प्रदर्शन को समाप्त कर अपने अपने व्यवसाय पर लौटे. कहते हैं थानाध्यक्ष मामले में भीमपुर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार पांडेय ने बताया कि कुछ दुकानों में चोरी की घटना हुई है. जिसको लेकर दुकानदारों से लिखित आवेदन भी प्राप्त हुआ है. ग्रामीणों के मांग पर रामजानकी चौक पर चौकीदार बहाल कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है