Bihar News: बिहार के नालंदा में बुधवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है, और उस हादसे में युवक बहन गंभीर रूप से घायल हो गई है. युवक अपनी फुफेरी बहन को सिपाही भर्ती की परीक्षा दिलवाने ले जा रहे थे. घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के चौहान मोड़ के समीप का है.
युवक अपनी बहन को पुलिस भर्ती की परीक्षा दिलवाने जा रहा था
मृतक की पहचान नूरसराय थानाक्षेत्र के बाराखुर्द निवासी देवानंद पासवान के बेटे तूफान कुमार (25) के रूप में की गई है. जबकि जख्मी युवती थरथरी थानाक्षेत्र के करियावां गांव निवासी मनोज पासवान की बेटी माधुरी कुमारी है. घटना को लेकर परिजन ने बताया कि तूफान कुमार, अपनी फुफेरी बहन माधुरी कुमारी को बाइक से शेखपुरा सिपाही भर्ती की परीक्षा दिलाने के लिए ले जा रहा था. इसी बीच चौहान मोड़ के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर ने कुचल दिया.
Also Read: सिवान में संदिग्ध अवस्था में मिला 13 वर्षीय किशोर का शव, परिवारजनों को हत्या की आशंका
ट्रैक्टर चालक मौक़े से फरार
इस घटना में तूफान कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि माधुरी कुमारी की हालत चिंताजनक बनी हुई है. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों से मिली. वहीं, मौत की खबर सुन सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों की चीख पुकार से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया. बताया जा रहा है कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया.
पुलिस जांच में जुटी
रसराय थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं, जख्मी युवती को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है .