15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही भर्ती: परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश में 25 शातिर गिरफ्तार, फर्जी प्रश्नपत्र रटवा रहे थे 10 जालसाज

सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई है. इसके लिए बिहार के 38 जिलों में कुल 545 सेंटर बनाये गये हैं. यह केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से यह परीक्षा ली जा रही है. राज्य भर में 21391 पदों पर बहाली होनी है.

सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान बुधवार को पुलिस द्वारा बरती गयी सख्ती के बावजूद कुछ शातिरों ने परीक्षा में सेंध लगाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. खगड़ियां और भागलपुर में जहां अभ्यर्थियों को नकली प्रश्नपत्र रटवा रहे 10 जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं जमुई में पांच, कैमूर में दो, डुमरावं में दो, छपरा में तीन और औरंगाबाद में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई हैं.

उधर, केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बताया कि इस परीक्षा में 10 अभ्यर्थी कदाचार के आरोप में संलिप्त पाये गये. इनमें से आठ अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया.

खगड़िया के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि छह अगस्त की रात सूचना मिली कि परबत्ता बाजार स्थित चंद्रकमल विवाह भवन में काफी संख्या में अभ्यर्थी जुटे हैं. पुलिस ने जब वहां छापेमारी की, तब विवाह भवन के अंदर करीब 70 परीक्षार्थी जमा थे. पूछताछ के क्रम में परीक्षार्थियों द्वारा बताया गया कि परबत्ता थाना क्षेत्र के गोडियासी नयागांव निवासी दिवाकर कुमार द्वारा परीक्षा से एक दिन पहले प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराने का प्रलोभन दिया गया था.

इसके एवज में 50 हजार से 1 लाख रुपये की डिमांड की गयी थी. छह अगस्त को सभी विवाह भवन पहुंचे, जहां फर्जी प्रश्नपत्र रटवाया जा रहा था. पकड़े गये लोगों में दिवाकर कुमार के अलावा मोजाहिदा निवासी प्रिंस कुमार व शंभू कुमार, भागलपुर जिले के भंवरपुर निवासी नीरज कुमार, मधुसुदनपुर निवासी रोहित चौधरी, कटिहार जिले के तीनधरिया गांव निवासी अभिमन्यु कुमार व ब्रजेश कुमार शामिल हैं. इसके अलावा भागलपुर में भी अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र रटवा रहे तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

42 मोबाइल के साथ 71 प्रश्न पत्र जब्त

जालसाजों के पास से 42 मोबाइल, 71 प्रश्न पत्र, 92 फर्जी उत्तर पुस्तिका, 68 ओएमआर सीट भरा हुआ पाया गया. वहीं, 18 ब्लैंक ओएमआर शीट, पांच आधार कार्ड तथा सात शैक्षणिक दस्तावेज भी बरामद किये गये.

कैमूर और डुमरांव में सॉल्वर गैंग के चार शातिर गिरफ्तार

सिपाही भर्ती परीक्षा में धांधली की फिराक में लगे चार शातिरों को कैमूर और डुमरांव से गिरफ्तार किया गया है. डुमरांव स्थित एक होटल में मंगलवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर साॅल्वर गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा. इनकी पहचान रुइया निवासी छोटे लाल चौरसिया और मनिहारी निवासी रौशन चौरसिया के रूप में हुई है. इनके पास से 145 एडमिड कार्ड सहित कई सामान बरामद किये गये हैं.

ये भी पढ़ें… Crime News: सॉल्वर गैंग की निशानदेही पर औरंगाबाद में छापेमारी, बक्सर में बनी थी रणनीति

इसके बाद पुलिस ने इसी गिरोह के सरगना व एक अन्य को भभुआ के एक हॉस्टल से गिरफ्तार किया है. उनके पास से 200 परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड बरामद हुए हैं. गिरोह का सरगना कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के लालपुर का पिंटू पाल है. पुलिस ने बताया कि 10 लाख में परीक्षा पास कराने का सौदा हुआ था. बुधवार की देर शाम पुलिस ने इसी गिरोह से जुड़े तीन लोगों को औरंगाबाद से गिरफ्तार किया.

छपरा में तीन कोचिंग संचालक धराये

छपरा. परीक्षा में धांधली करने की कोशिश में भगवान बाजार थाना क्षेत्र के राम-जानकी मुहल्ले के पंकज सिंह व विवेक कुमार और एकमा के अंपु कुमार को गिरफ्तार किया गया है. तीनों कोचिंग के संचालक हैं. तीनों ने बताया कि मास्टरमाइंड उदय ओझा है, जो पटना से गैंग चलाता है. पुलिस ने पकड़े गये लोगों के घर से कई छात्रों के ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स, 22 ब्लैंक चेक, ब्लूटूथ डिवाइस सहित अन्य सामान बरामद किया है.

21391 पदों पर होनी है बहाली

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई है. इसके लिए बिहार के 38 जिलों में कुल 545 सेंटर बनाये गये हैं. यह केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से यह परीक्षा ली जा रही है. राज्य भर में 21391 पदों पर बहाली होनी है. कुल छह दिनों तक परीक्षा होनी है. 7 अगस्त के बाद 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को भी यह परीक्षा होगी. मालूम हो कि एक अक्टूबर 2023 को पेपर लीक होने के कारण इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें