27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही भर्ती परीक्षा में कुल 1,091 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, सुरक्षा के थे कड़े प्रबंध

बिहार पुलिस केंद्रीय चयन बोर्ड द्वारा सिपाही पद पर भर्ती को लेकर लिखित परीक्षा बुधवार को जिले के 9 केंद्रों पर ली गयी

प्रतिनिधि, मुंगेर. बिहार पुलिस केंद्रीय चयन बोर्ड द्वारा सिपाही पद पर भर्ती को लेकर लिखित परीक्षा बुधवार को जिले के 9 केंद्रों पर ली गयी. जिसमें कुल 3,196 परीक्षार्थियों में कुल 2,105 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 1,091 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर, परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली. सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर सुबह 9 बजे से ही केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ लगने लगी. जहां सुबह 10.30 बजे के बाद गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश कराया गया. महिला व पुरुष परीक्षार्थियों के जांच को लेकर सभी केंद्रों पर अलग-अलग व्यवस्था की गयी थी. अपराह्न 12 बजे से परीक्षा आरंभ की गयी. इसमें कुल 2,105 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 1,091 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर, परीक्षा को लेकर जहां सभी केंद्रों पर जैमर लगाये गये थे. वहीं परीक्षा केंद्र के आसपास के सभी फोटो स्टेट दुकान सहित कोचिंग संस्थानों को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया था, जबकि केंद्र के बाहर और 100 मीटर के दायरे में किसी के भी रुकने पर पूरी तरह रोक लगायी गयी थी. बताया गया कि पूर्व में सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले के बाद परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजार किये गये थे. परीक्षा अवधि में जहां उड़नदस्ता के अधिकारी लगातार केंद्रों का भ्रमण करते रहे. वहीं स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार गश्ती करती नजर आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें