हजारीबाग.
सांसद मनीष जायसवाल ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिले. इस दौरान सांसद ने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की कई सड़कों को बनाने को लेकर चर्चा की. सांसद ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि एनएच-522 हजारीबाग-बगोदर मार्ग की स्थिति काफी खराब है. इसे फोरलेन सड़क बनाने की मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन इसका निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं किया गया. वर्तमान में इस सड़क पर चलने वाले वाहनों को प्रतिदिन दुर्घटना का सामना करना पड़ रहा है. सांसद ने केंद्रीय मंत्री से इस मार्ग को शीघ्र बनाने की मांग रखी है. सीआरआईएफ द्वारा आवंटित रामगढ़ डिविजन में सांडी मोड़ से बिजुलिया रोड एनएच-33 तक फोरलेन है. उस मार्ग में 12.828 किमी का कार्य लंबित हैं. इसे अतिशीघ्र शुरू करने की मांग की. सीआरआईएफ द्वारा आवंटित हजारीबाग फोरलेन सड़क 9.284 किमी निर्माण कार्य लंबित है. इसे शीघ्र चालू करने की जरूरत है. हजारीबाग-चतरा रोड से लेकर हजारीबाग-पटना मुख्य राजमार्ग का निर्माण कार्य और कटकमदाग प्रखंड के पसई से लेकर रांची-पटना सड़क तक रिंग रोड के निर्माण करने की मांग रखी है. केन्द्रीय मंत्री ने सांसद की मांगों को गंभीरता से लिया और सकारात्मक आश्वासन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है