– आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त
संवाददाता, पटनापाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) ने यूजी वोकेशनल कोर्स (सत्र 2024-27) में एडमिशन की तिथि जारी कर दी है. आवेदन की प्रक्रिया आठ अगस्त से शुरू हो जायेगी. यूनिवर्सिटी में 5555 यूजी वोकेशनल कोर्स के लिए स्टूडेंट्स 16 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. फर्स्ट मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 17 अगस्त को किया जायेगा. एडमिशन 24 अगस्त तक होगा. एडमिशन का वैलिडेशन 24 अगस्त तक ही कॉलेजों को करना है. वहीं, सेकेंड मेरिट लिस्ट 25 अगस्त को जारी की जायेगी. एडमिशन व वैलिडेशन 29 अगस्त तक होगा. थर्ड मेरिट लिस्ट 30 अगस्त को जारी किया जायेगा. एडमिशन व वैलिडेशन चार सितंबर तक होगा. कक्षाओं का संचालन पांच सितंबर से होगा. आवेदन फॉर्म जेनरल, बीसी-1 के लिए 1100 रुपये, एससी एंड एसटी के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये देना होगा. सभी कैटेगरी के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है. बीसीए व बीएससी आइटी के लिए इंटर किसी भी स्ट्रीम व डिप्लोमा, आइटीआइ डिग्री होनी चाहिए. इंटर स्तर पर 45 प्रतिशत अंक जरूरी है. मैथ इसमें जरूरी होना चाहिए. बीबीए, बीएएसपीएम के लिए किसी भी स्ट्रीम में इंटर व डिप्लोमा होना चाहिए. बीइडब्ल्यूएम में साइंस में इंटर होना चाहिए.
पांच हजार से अधिक सीटें हैं निर्धारित
छात्र कल्याण संकाय डीन प्रो एके नाग ने बताया कि नामांकन के लिए ऑनलाइन पोर्टल आठ अगस्त से ओपन हो जायेगा. इसमें अभ्यर्थी व्यावसायिक कोर्स बीसीए, बीबीएम, बीएससी आइटी, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीलिस, बीटीटीएम, बीएससी बायोकेमिस्ट्री पाठ्यक्रमों में नामांकन होगा. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नालंदा व पटना जिले के अंगीभूत व संबद्ध सभी निजी और सरकारी काॅलेजों में व्यावसायिक कोर्स में नामांकन होने हैं. विश्वविद्यालय में निजी व सरकारी कॉलेजों में पांच हजार से अधिक सीटें निर्धारित हैं. ऑनलाइन नामांकन आवेदन लेने के बाद तीन चरणों में मेधा सूची तैयार कर नामांकन लिया जायेगा. पांच सितंबर से कक्षाएं शुरू कर दी जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है