10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट लगने से नौ वर्षीय बालक की मौत

परिजनों का रोकर हुआ बुरा हाल

फोटो:2

भरगामा.

भरगामा प्रखंड अंतर्गत सिमरबनी पंचायत के वार्ड संख्या 04 में बिजली तार के संपर्क में आने से एक नौ वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृतक बालक धीरेंद्र धरकार का पुत्र अंकित कुमार दूसरी कक्षा का छात्र है. मृतक दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था. जानकारी अनुसार धीरेंद्र धरकार के घर के पीछे बिजली का खंभा है. खंभा के अर्थिंग तार में बिजली संचालित हो रहा था. बताया गया कि अंकित किसी काम से घर के पीछे गया था. जहां वह अर्थिंग तार के चपेट में आने से अचेत हो गया. इसी बीच परिवार के सदस्य किसी काम से घर के पीछे गये तो अंकित को अचेतावस्था में देखा व चीखने चिल्लाने लगा. जिसपर परिवार के अन्य सदस्य भी घर के पीछे पहुंच गए व आनन-फानन में अंकित को फारबिसगंज अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर इस घटना के बाद अंकित के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जिला पार्षद किरण कुमारी, समाजसेवी माधव यादव, पूर्व मुखिया विवेकानंद मंडल , विजय सिंह यादव, कुणाल पासवान, समाजसेवी प्रमोद नारायण सिंह आदि मृतक के घर पहुंच परिजनों को सांत्वना देने में जुटे हुए हैं. जिला पार्षद किरण कुमारी ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को सांत्वना देते हुए मृतक के परिजन को समुचित मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है. इधर घटना की सूचना पर भरगामा थाना के दरोगा परवेज आलम सदल-बल के साथ सिमरबनी पहुंचकर मामला का जायजा लिया व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें