किशनगंज. प्रखंड अंतर्गत बुधरा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 93 में शुक्रवार को ग्रामीण स्तर पर गठित स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति का बैठक में गठन किया गया. मुखिया रुकैया बेगम की अध्यक्षता में गठित इस समिति में सचिव एएनएम सलिता कुमारी, तीन सदस्य आशा नूरी बेगम, जीविका से नूरेजा ख़ातून, सेविका नूरजहाँ ख़ातून के अलावे आमंत्रित सदस्य में वार्ड मेम्बर मो नाज़िम आलम और मो नसरूल इस्लाम को समिति में शामिल किया गया. बैठक में मुखिया प्रतिनिधि मुद्दसीर आलम ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया और बढ़ती उम्र की किशोरियों, गर्भवती महिलाओं एवं ग्रामीणों के स्वस्थ जीवन के लिए उन्हें कुपोषण व गंदगी से खुद का बचाव करने की बात कही. वहीं पिरामल फाउंडेशन के निशांत कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन तहत जच्चा बच्चा मृत्यु दर और बच्चों में कुपोषण की दर को कम करने तथा स्वच्छता के स्तर को सुधारने के उद्देश्य से ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण समिति का गठन किया गया है. इसके अंतर्गत गांव में प्रत्येक महीने समिति का बैठक आयोजित कर स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण की गतिविधियों पर चर्चा की जाती है.साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शाहिद अनवर ने ग्रामीणों को तमाम तरह की संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए उन्हें अपनी दैनिक दिनचर्या में साफ-सफाई का ध्यान रखने, कुपोषण से बचाव हेतु नवजात शिशुओं की माताओं व गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार ग्रहण करने तथा बढ़ती उम्र के किशोर-किशोरियों को खून अथवा अन्य दूसरी कमी से होने वाली विभिन्न प्रकार की परेशानियों से बचाव के टिप्स बताए. इससे पूर्व ग्राम स्वच्छता समिति की सचिव एएनएम सलिता कुमारी ने समिति के वार्षिक आय-व्यय का व्यौरा प्रस्तुत करने के साथ ही आगामी चालू वर्ष के लिए सदस्यों से बजट प्रस्ताव आमंत्रित किये. वहीं महिला पर्यवेक्षिका प्रीति कुमारी ने बताया कि गांव में स्वच्छता समिति के द्वारा कराये जाने वाले जागरुकता कार्यक्रमों, गांव की विभिन्न समस्यओं पर चर्चा हेतु आयोजित होने वाली मासिक बैठकों के अलावा टीकाकरण के दिन आयरन, कैल्सियम की गोली के वितरण की जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है