नानपुर. दरभंगा जिला अंतर्गत बिसनपुर थाना क्षेत्र के हहिचंदर गांव निवासी ललित पासवान ने नानपुर थाने में एक लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें बताया है कि वह नानपुर थाना के कोइली स्थित महामाया एचपी पेट्रोल पंप में प्रवंधक के रूप में कार्यरत है. बीती रात चार अज्ञात लोगों ने पेट्रोल पंप पर आकर पंक्चर बनाने में असमर्थता व्यक्त करने पर गंदी-गंदी गाली देने लगा. मना करने पर जान से मारने व पेट्रोल पंप में आग लगा देने की धमकी देने लगा. थाना में शिकायत करने पर चारों लोग भागने लगा. इस दौरान एक व्यक्ति नशे की हालत में पकड़ा गया. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पहुंच कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कोइली गांव के उपेंद्र महतो पिता पलटू महतो के रूप में गई .। जबकि तीन अज्ञात लोगों के विरूद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है