28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की के बीच मालगाड़ी के खुलने से मची अफरातफरी

ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की के बीच मालगाड़ी के खुलने से मची अफरातफरी

-सिपाही भर्ती परीक्षा देकर लौटे हजारों परीक्षार्थियों ने बुधवार को दानापुर इंटरसिटी व पवन एक्सप्रेस किया कब्जा मुजफ्फरपुर. सिपाही भर्ती परीक्षा देकर लौटे हजारों परीक्षार्थियों ने बुधवार को दानापुर इंटरसिटी व पवन एक्सप्रेस सहित एक दर्जन ट्रेनों पर कब्जा जमा लिया. ट्रेन में चढ़ने के लिए जम कर धक्का-मुक्की हुई. उस समय अफरातफरी मच गयी, जब जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस पहुंची. दो नंबर प्लेटफार्म पर आने की अनाउंसमेंट के साथ ही प्लेटफार्म से दर्जनों यात्री रेल लाइन के दूसरी तरफ से चढ़ने के लिए दो नंबर मेन लाइन पर चले गये. प्लेटफार्म नंबर एक और दो के बीच थ्रू लाइन पर माल गाड़ी खड़ी थी. इंटरसिटी ट्रेन के आने के साथ ही मालगाड़ी को भी चला दी गयी. इस बीच आरपीएफ ने ट्रेन को वाकी-टाकी से चालक और स्टेशन से बात कर रुकवाया. जिस ओर माल गाड़ी खड़ी थी, मालगाड़ी के चलते ही सभी यात्री हंगामा करने लगे. मालगाड़ी रूकने के बाद लोग शांत हुए. इस बीच आरपीएफ के एसआइ गोकुलेश पाठक के नेतृत्व में एलबीखान के साथ टीम ने मोर्चा संभाला. हालांकि भीड़ काफी अनियंत्रित थी. दूसरी ओर सीआइडी के योगेन्द्र सिंह, सीआइबी के सत्येन्द्र सिंह ने यात्रियों को चढ़ाने-उतारने में सहयोग किया. एक दूसरे पर चले लात-घूसे : इंटरसिटी व पवन एक्सप्रेस के एसी कोच में सैकड़ों परीक्षार्थियों के जबरन घुसने के कारण उतरने और चढ़ने वाले यात्रियों को धक्का-मुक्की करनी पड़ी. पटरियों की तरफ से चढ़ने वाले कुछ यात्रियों के बीच जमकर एक-दूसरे पर लात-घूसे भी चले. कुछ महिलाएं बच्चे के साथ नहीं उतर पा रही थीं जिसे बाद में यात्रियों के सहयोग से उतरा गया. पवन एक्सप्रेस में भी शाम के समय एसी कोच में कब्जा कर लिया. ट्रेन में यात्रियों को चढ़ने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इससे जंक्शन पर काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी हुई थी. ऐसे में रेलवे की ओर से क्राउड कंट्रोल की तैयारी व दावों पर सवाल खड़ा होने लगा है. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें