मधुबनी. भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के भारतीय भाग में बायां एवं दायां कमला बलान तटबंध को नेपाल में निर्मित बायां एवं दायां तटबंध को जोड़ने के लिए डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने एसडीओ एवं एसडीपीओ जयनगर को दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है. कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल 2 झंझारपुर के पत्र के आलोक में डीएम ने कहा है कि प्रमंडलीय एकरारनामा के तहत भारतीय भाग में निर्मित बायां एवं दायां भाग के कमला बलान तटबंध को नेपाल भाग में निर्मित बायां एवं दायां तटबंध को जोड़ने के लिए अनुमंडल जयनगर में काम कराया जा रहा है. इस परियोजना के लिए दायां भाग के 600 मीटर में काम कराना था. जिसमें से 570 मीटर का काम पूरा हो गया है. शेष बचे हुए भाग में भू-स्वामी कार्य का लगातार विरोध कर रहे हैं. संवेदक को स्थल पर काम नहीं करने दिया जा रहा है. जिसके कारण बसे हुए लोगों के लिए बाढ़ का खतरा बना हुआ है. डीएम ने कहा है कि कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल झंझारपुर ने कहा है कि वहां स्थल पर 9 एवं 10 अगस्त के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर काम पूरा किया जा सकता है . डीएम ने कार्यपालक अभियंता के पत्र के आलोक में 9 एवं 10 अगस्त के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है