संवाददाता, सीवान. केंद्रीय चयन पर्षद के तत्वावधान में बुधवार से रिक्त पड़े सिपाही पद के लिये लिखित परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा छह चरणों में आयोजित हो रही है, जो 28 अगस्त तक चलेगी. परीक्षा के पहले दिन चार हजार 227 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. जबकि आठ हजार 297 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. कुल् 12 हजार 484 परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होना था. परीक्षा के कदाचारमुक्त व सफल संचालन को लेकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सभी 24 केंद्रों पर भ्रमणशील रहे. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने तकरीबन आधा दर्जन केंद्रों पर निरीक्षण कर परीक्षा का जायजा लिया. परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक ली गई. व परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला. परीक्षा के दौरान कहीं से भी कोई कदाचार की सूचना नहीं है. केंद्रीय चयन पर्षद के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले केंद्र में गहनतापूर्वक जांच के बाद प्रवेश कराया गया. जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा में कुल 12 हजार 484 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. इसमें आठ हजार 297 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, समसामयिकी से कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे. परीक्षा की जहां वीडियोग्राफी करायी गयी. केंद्रों पर जैमर लगाया गया था व सीसीटीवी लगाये गये थे. डीएम-एसपी सहित अन्य पदाधिकारी लेते रहे परीक्षा केंद्रों का जायजा : डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व एसपी अमितेश कुमार परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे. साथ ही नकलमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर पदाधिकारियों व केंद्राधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दे रहे. इसके अलावा सदर एसडीओ सुनील कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह सहित जिला के अन्य वरीय पदाधिकारीगण भी परीक्षा केंद्रों का लगातार निरीक्षण कर रहे थे. वहीं परीक्षा से पूर्व या समाप्ति के समय जाम की समस्या ना उत्पन्न हो, इसको लेकर यातायात डीएसपी शैलेश प्रीतम, इंस्पेक्टर व एसआई लगातार भ्रमणशील होकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करते दिखे. नियंत्रण कक्ष में कर्मी लेते रहे जायजा- परीक्षा को लेकर बनाये गये नियंत्रण कक्ष में कर्मी अजय पंडित, जलाल अहमद, घनश्याम, सुमित कुमार, राकेश कुमार व विकास कुमार पल की पल की गतिविधि का जायजा फोन के माध्यम से ले रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है