ओबरा. औरंगाबाद-पटना रोड में ओबरा थाना क्षेत्र के सदीपुर डिहरी पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के मस्तली चक गांव निवासी रामप्रवेश यादव के पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है. संतोष मंगलवार की देर शाम अपने गांव से सब्जी खरीदने के लिए सदीपुर डिहरी बाजार गया था. सब्जी खरीद कर वापस घर लौट रहा था. इसी क्रम में औरंगाबाद की ओर से दाउदनगर तरफ जा रहे पिकअप ने रौंद दिया. हालांकि, घटना के बाद चालक पिकअप लेकर भागने में सफल रहा. आसपास के लोगों द्वारा उसे जख्मी हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचाया गया. जानकारी मिली कि प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देखते हुए डाक्टरों ने रेफर कर दिया. परिजन उसे मेडिकल कॉलेज जमुहार ले गये, जहां मंगलवार की देर रात उसकी मौत हो गयी. इधर, संतोष की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बुधवार की दोपहर जब शव घर पहुंचा तो गांव में मातम पसर गया. वैसे आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने कुछ देर तक घटनास्थल यानी सदीपुर डिहरी गांव के समीप शव रखकर प्रशासन के विरुद्ध नाराजगी जाहिर की. इस वजह से एनएच पर आवागमन बाधित हो गया. हालांकि, परिजन शव को उठाकर घर ले गये. इस संबंध में ग्रामीण मनोज यादव ने बताया कि मृतक घर पर रहकर किसानी का कार्य करता था, जिससे उसके परिवार का भरण-पोषण होता था. उसकी मौत से परिवार के लोग सदमे में है. मृतक के परिवार में पत्नी कविता देवी, दो पुत्र अमित एवं अंकित के साथ दो पुत्री अंजली एवं आरुषी शामिल हैं. घटना के समय मृतक की पत्नी अपनी मायके कठौतिया गई हुई थी. सूचना के बाद उसकी हालत खराब है. ओबरा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज स्थित थाना में करा दिया गया है. आवेदन प्राप्त कर आगे की दिशा में कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है