वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले में बुधवार को रात में झमाझम बारिश हुई. दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रही. जिले का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री रहा. हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 81 प्रतिशत रहा. 7.1 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. बीते दिनों हुई झमाझम बारिश के बाद जिले में धान की रोपनी में तेजी आयी. बुधवार को हुई बारिश के बाद फिर किसानों को धनरोपनी में सहूलियत होगी. कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार तक 59 प्रतिशत रोपनी हो गयी थी. शेष बचे 41 प्रतिशत खेतों में रोपनी की तैयारी चल रही है. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 8-11 अगस्त की अवधि में माॅनसून के सक्रिय रहने की संभावना है. जिले में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है