17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश में राजनीति परिदृश्य को ले इंडो-नेपाल सीमा पर बढ़ायी गयी सुरक्षा, जांच में नागरिक से सहयोग की अपील

प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. बांग्लादेश में हुए हालिया राजनीतिक अस्थिरता का माहौल का असर सीमा क्षेत्र में भी देखने को मिल सकता है

सुपौल. राजनीतिक परिदृश्य से पड़ोसी देश बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है. बांग्लादेश में छात्रों के हिंसक प्रदर्शन के पश्चात वहां तख्तापलट हो चुका है. प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. बांग्लादेश में हुए हालिया राजनीतिक अस्थिरता का माहौल का असर सीमा क्षेत्र में भी देखने को मिल सकता है. ऐसे में सीमा की चाक चौबन्द सुरक्षा का जायजा लेते हुए एसएसबी 45 वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने सीमा क्षेत्र का विशेष भ्रमण किया. उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में माहौल एक संवेदनशील विषय है. सुरक्षा बल के सदस्य होने के नाते, भारतवर्ष और भारतवर्ष की जनता का सुरक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है. ऐसे में सीमा पर अधिक सतर्कता बरती जा रही है. सघन जांच उपरांत ही लोगों को आने और जाने दिया जा रहा है. आम लोगों से उम्मीद करते है की ऐसे समय में वह एसएसबी का सहयोग करें. सीमा क्षेत्र को सुरक्षित रखने में सहभागी बने. बांग्लादेश में हो रहे प्रत्येक घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. हमारे जवान इस बात से वाकिफ है कि ऐसे परिदृश्य में कैसे ड्यूटी की जाती है. इस प्रकार की परिस्थिति से निपटने की प्रशिक्षण हमारे जवानों को मूल प्रशिक्षण के दौरान ही प्राप्त होती है. जिस वजह से हमारे जवान किसी भी घटना का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं. हम सीमा की पुख्ता सुरक्षा हेतु सदैव दृढ़ संकल्पित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें