वीरपुर. कोसी नदी के जलस्तर में एकबार फिर से बढ़ोतरी हुई है. नदी का जलस्तर मंगलवार की रात से ही बढ़ने लगा है. बुधवार की शाम पांच बजे नदी का जलस्तर दो लाख 31 हजार 515 क्यूसेक बढ़ते क्रम में दर्ज किया गया है. कोसी बराज के 56 में से 30 फाटकों क़ो खोल दिया गया है. कोसी बराज स्थित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार नदी के जलस्तर में मंगलवार की शाम थोड़ी कमी हुई थी. जिसके बाद मंगलवार की शाम आठ बजे के बाद नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई. बुधवार की सुबह छह बजे से ही नदी के जल अधिग्रहण बराह क्षेत्र के जलस्तर में बढ़ोतरी होती रही. दोपहर 12 बजे बराह क्षेत्र का जलस्तर एक लाख 83 हजार क्यूसेक तक बढ़ते क्रम में पहुंच गया. जिसके बाद बराह क्षेत्र के जलस्तर में कमी होने लगी. जल अधिग्रहण क्षेत्र में बढ़ोतरी होने से कोसी नदी के जलस्तर में सुबह 10 बजे के बाद बढ़ोतरी होनी शुरू हुई. जो शाम तक जारी रहा. नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से कोसी बराज स्थित कोसी कॉलोनी में भी बरसात और सीपीज का पानी लोगों के घरों के भीतर चला गया है. जिससे स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. नदी के जलस्तर में 19 जुलाई के बाद फिर से दो लाख तक की बढ़ोतरी हुई है. जलस्तर में बढ़ोतरी होने से कोसी के दोनों ही तटबंध के भीतर रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ेगी. जहां एक तरफ लगातार तीन दिनों से बारिश से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं दूसरी ओर कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से स्थितियां फिर से बिगड़ेगी. कौशिकी भवन स्थित चीफ इंजीनियर के बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी अनुसार नदी के दोनों ही तटबंध के स्टर्ड और स्पर अपने अवयवों के साथ सुरक्षित बताये जा रहे है. तटबंध पर सतत निगरानी और चौकसी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है