लखीसराय. मंगलवार की रात्रि में रिमझिम बारिश के उपरांत बुधवार शाम में हुई जमकर बारिश को लेकर शहर में कई जगह जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. खासकर शहर के मुख्य सड़क रेलवे स्टेशन शहीद द्वार के समीप रेलवे पुल के नीचे एक फीट से अधिक पानी जमा हो जाने के कारण पैदल चलने वालों को ही नहीं बल्कि वाहन वाले को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कमोवेश यही हालात शहर के जमुई मोड एवं नगर परिषद के विभिन्न वार्ड के गलियों में भी देखा गया. शहर की हृदय स्थली के रूप में पहचान बनाये हुए शहीद द्वार के समीप रेलवे पुल के नीचे हल्की बारिश में भी जलजमाव की समस्या बरसों से उत्पन्न होते आ रही है. नगर परिषद के लापरवाही के कारण इस समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रहा है. जबकि यह मुख्य सड़क किऊल नदी के एकदम तट पर स्थित है. उधर, जिला प्रशासन के सारे पदाधिकारी भी इस समस्या को झेलते आ रहे हैं. इसके बावजूद इस समस्या को लेकर कोई समाधान के लिए कदम नहीं उठाया गया है. इन दिनों इसी जलजमाव वाली सड़क पर ट्रैफिक थाना भी संचालित किया जा रहा है. जिससे ट्रैफिक पुलिस वालों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. स्टेशन के आवागमन का भी यह मुख्य मार्ग है. जबकि नया बाजार से पुरानी बाजार आवागमन का भी एकमात्र साधन है. व्यापारियों को भी इससे काफी परेशानी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है