21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही परीक्षा भर्ती: 4450 अभ्यर्थियों में से 1257 रहे अनुपस्थित

प्रथम चरण का सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.

लखीसराय. केंद्रीय चयन पर्षद के तत्वावधान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, जैमर के सहारे, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्रयोग पर रोक के साथ प्रथम चरण का सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. परीक्षा केदो पर सुबह 9:30 बजे से परीक्षार्थियों को प्रवेश करने का अनुमति दिया गया, इससे पूर्व पुरुष परीक्षार्थी का एवं महिला परीक्षार्थी का अलग-अलग कतर बढ़कर एक-एक का चिट पुर्जे एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान परीक्षार्थियों की जांच पड़ताल की गयी. नौ परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित 4450 अभ्यर्थियों में से 1257 अनुपस्थित रहे, जबकि 3193 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लिये. डीइओ यदुवंश राम के अनुसार बालिका विद्यापीठ विद्या भवन में निर्धारित 650 अभ्यर्थी में से 482 परीक्षा में शामिल हुए, इसी तरह केआरके उच्च विद्यालय में 550 के जगह 392, पुरानी बाजार उच्च विद्यालय चितरंजन रोड में 310 की जगह 208, महिला विद्या मंदिर प्लस टू उच्च विद्यालय 450 की जगह 341, राजकीय हसनपुर उच्च विद्यालय में 600 के जगह 427, रामेश्वर सिंह उच्च विद्यालय बालगुदर में 540 के जगह 346, नाथ पब्लिक स्कूल में 450 के जगह 320, संत जोसेफ स्कूल में 300 के जगह 216, जबकि आरलाल कॉलेज में 600 के जगह 421 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. इन एग्जाम सेंटर पर 222 वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर रखी गयी थी. मोबाइल के साथ-साथ किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर पूर्णतः रोक लगी है. केंद्रीय कर्मचारी चयन पर्षद की सिपाही भर्ती परीक्षा के मात्र एक पाली में आयोजित परीक्षा के दौरान डीएम रजनीकांत, एसपी पंकज कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीओ चंदन कुमार द्वारा सभी केंद्रों परीक्षा के दौरान जायजा लेते नजर आये. इसके अलावे जिला प्रशासन की अन्य अधिकारियों की गाड़ियां दौड़ती रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें