सूर्यगढ़ा. बुधवार को प्रशासन द्वारा सूर्यगढ़ा बाजार में एनएच 80 का अतिक्रमण हटाया गया. जिसमें नगर परिषद कर्मियों के अलावे स्थानीय पुलिस एवं अंचलाधिकारी भी मौजूद थे. जिसमें स्थानीय कारोबारी से बाजार में मुख्य सड़क एवं फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया गया एवं निर्देश का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. बता दे एक सप्ताह पूर्व इसे लेकर आदर्श थाना सूर्यगढ़ा में बैठक हुई थी. जिसमें सूर्यगढ़ा बाजार में मुख्य सड़क एवं फुटपाथ को नाला तक पूर्णतया खाली रखने का निर्णय लिया गया. फिलहाल नाला से बाहर फुटपाथी बाजार लगाया जा सकेगा. इसके अलावा लखीसराय जाने वाले वाहनों को सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप तथा मुंगेर जाने वाले वाहनों को अस्पताल चौक सूर्यगढ़ा के समीप ठहराव का निर्णय लिया गया था.बाजार में कहीं भी यात्री वाहन खड़ा नहीं किया जा सकेगा. बाजार में यह वहां गतिमान अवस्था में ही रहेंगे. व्यापारी व दुकानदार सुबह नौ से रात नौ बजे तक वाहनों से माल लोड-अनलोड नहीं करवा सकेंगे.
ढाक की तीन पात वाली स्थिति बनी
बुधवार को प्रशासन द्वारा सूर्यगढ़ा बाजार में अतिक्रमण हटाया गया. लेकिन प्रशासन के वापस लौटते ही बाजार में फिर ढ़ाक की तीन पात वाली स्थिति बन गयी. सड़क पर पहले की तरह दुकानें सज गयी. स्थानीय लोगों के मुताबिक जब तक प्रशासन द्वारा इसे लेकर सख्ती से कम नहीं उठाया जाएगा स्थिति नहीं बदलेगी. मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष आकाश किशोर, सीओ स्वतंत्र कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है