14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटे भाई की पत्नी की गला रेतकर हत्या, जेठ गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के शेख मंझरिया वार्ड नंबर पांच रामराज मुखिया की पत्नी आशा देवी की उसके जेठ धर्मराज मुखिया गला काटकर हत्या कर दी.

मझौलिया (पचं). थाना क्षेत्र के शेख मंझरिया वार्ड नंबर पांच रामराज मुखिया की पत्नी आशा देवी की उसके जेठ धर्मराज मुखिया गला काटकर हत्या कर दी. घटना मंगलवार की रात्रि की है. आशा अपने कमरे में बच्चों के साथ सोयी थी. आशा के पति रामराज मुखिया विदेश में रहते हैं. पुलिस ने महिला के जेठ को गिरफ्तार कर लिया है. जेठ समेत पांच पर एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने बताया कि धर्मराज की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है. जानकारी के अनुसार बीती रात्रि शिवनाथ मुखिया का पुत्र धर्मराज मुखिया उर्फ साधु मुखिया ने अपने छोटे भाई पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है. आरोपित भैसुर को नानोसती चौक के समीप से गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की बहन शोभा देवी ने थाना में आवेदन देकर अपनी बहन के भैसुर धर्मराज मुखिया उर्फ साधु मुखिया समेत पांच लोगो को नामजद किया है. परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले ही आशा ने मझौलिया थाने में आवेदन देकर अपने जेठ समेत अन्य लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया थी. पारिवारिक विवाद को लेकर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की थी. उसकी लज्जा भंग भी की गयी थी. मंगलसूत्र भी छीन लिया था. पड़ोसियों की मदद से वह बची थी. आशा देवी को एक तीन वर्ष का लड़का प्रिंस कुमार और एक वर्ष की एक लड़की प्रियंका कुमारी है. पति विदेश में काम करता है. शेख मंझरिया में एक जेठ ने अपनी भवेहू की गला रेतकर हत्या कर दी है. घटनास्थल से तेज धारदार हथियार बरामद कर लिया गया है. हर बिंदु पर जांच की जा रही है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है. अमरकांत, प्रशिक्षु डीएसपी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें