20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिषेक राय ने साथियों संग पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह को गोलियां से किया था छलनी

महनागनी के पूर्व मुखिया व ठेकेदार जितेंद्र सिंह हत्याकांड में मृतक की पत्नी सीमा सिंह की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

बेतिया. महनागनी के पूर्व मुखिया व ठेकेदार जितेंद्र सिंह हत्याकांड में मृतक की पत्नी सीमा सिंह की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि सीमा सिंह की शिकायत पर स्टेशन चौक निवासी अभिषेक राय समेत सात को नामजद किया गया है. सीमा सिंह ने पुलिस में दिये गये बयान में बताया है कि पांच अगस्त को उनके पति जितेंद्र सिंह देवनगर स्थित घर से अपने दोस्त कामेश्वर पांडेय के कृश्च्यन क्वार्टर स्थित घर गये थे. वहां से लौटकर अपने घर देवनगर जा रहे थे. जैसे हीं लगभग सवा नौ बजे रात बेतिया रेलवे स्टेशन के पूरबी गुमटी से पहले पुरानी भट्टी के पास पहुंचे हीं थे कि पहले से घात लगाये नवलपुर थाना के सिसवा भूमिहार व बेतिया स्टेशन चौक निवासी अभिषेक राय, मझौलिया के डुमरी महनवा निवासी आशुतोष राय, बेतिया आइटीआई निवासी भवानी सिंह, लौरिया थाना के धोबनी निवासी कमलेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ केपी व अमित तिवारी उर्फ बाबा, मनुआपुल थाना के जोकहां निवासी विकास ठाकुर और बेतिया राजगुरू चौक निवासी संदीप पटेल ने मिलकर उनके पति के उपर अंधाधुंध गोली चलानी शुरु की. उन्होंने बताया है कि उनके पति जितेंद्र सिंह का अभिषेक राय से पुराना विवाद चलते आ रहा है. वर्ष 2002 में एक केस में उनके पति गवाह थे. इसमें अभिषेक राय के भाई आलिंद राय अभियुक्त थे. इसके बाद वर्ष 2021 में इनके पुत्र अभिजीत उर्फ रिशु को भी ठेकेदारी विवाद में अभिषेक राय ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया था. इसी केस का सुलह करने के लिए अभिषेक राय दबाव बना रहे थे, लेकिन उनके पति सुलह नहीं किये. सुलह करने के साथ हीं साथ अभिषेक राय ने रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने के कारण जान मारने की धमकी भी दिये थे. उन्होंने हत्या का कारण इन्ही पूर्व के विवाद को बताया है. थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कांड का अनुसंधान तेज कर दिया गया है और नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है. ———————————– जब तक मौत नहीं हो गई, तब तक बरसाते रहे गोलियां पत्नी सीमा सिंह ने दिये आवेदन में बताया है कि आरोपियों ने पहले उनके पति को घेर लिया और फिर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. डेढ़ दर्जन से अधिक गोलियां चलाई गईं. पत्नी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने तब तक गोलियां बरसायीं, जब तक उनके पति की मौत नहीं हो गई. इसके बाद सभी लोग वहां से भाग गये. हत्या के बाद सीसीटीवी में भागते दिखे आरोपी पत्नी सीमा ने पुलिस को बताया कि घटनास्थल के समीप से मिले सीसीटीवी फुटेज में आरोपी भागते दिख रहे हैं. आवेदन में उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तीन बाइक पर छह, सात आदमी भागते दिख रहे हैं. उन्होंने फुटेज से आरोपियों की पहचान की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें