औराई. प्रखंड के बैगना गांव स्थित बिशुनपुर गोखुल पैक्स का नाबार्ड की टीम ने बुधवार को निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्य रूप से पैक्स में चल रही गतिविधियों का जायजा लिया गया़ साथ ही संबंधित दस्तावेजों की जांच भी की गयी. डीडीएम नाबार्ड ने पैक्स में मल्टी सर्विस सेंटर स्थापित करने पर विस्तार से चर्चा की़ साथ ही कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को आर्गेनिक खेती से संबंधित मिलने वाले लाभ के बारे में बताया गया. मौके पर जिला विकास प्रबंधक सुमन प्रभा, पूसा कृषि विज्ञान केंद्र के डाॅ. मोतीलाल मीणा व उनकी टीम और संबंधित पैक्स के अध्यक्ष राहुल कुमार शाही, प्रबंधक आशीष पासवान उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है