बेगूसराय. विभिन्न मांगों को लेकर विद्यालय सफाई कर्मी और विद्यालय रात्रि प्रहरी बेगूसराय जिला संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन आयोजित किया गया. सभा को सम्बोधित करते हुए बेगूसराय जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह राज्य सचिव सीटू बिहार ने कही. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के सुशासन राज में अगस्त सितम्बर 2023 से लगातार सेवारत विद्यालय सफाई कर्मी और रात्रि प्रहरी को अभी तक पारिश्रमिक वेतन नहीं देना क्रूरतापूर्ण अमानवीय अपराध है.उन्होंने कहा कि माल महाराज का मिर्जा खेले होली वाली पुरानी कहावत आज सरकारी संस्थानों में सरकार की ही नीतियों के तहत चरितार्थ किया जा रहा है.राशि शिक्षा विभाग बिहार सरकार की सरकारी विद्यालय भी सरकार का और कार्यरत कर्मी भी सरकारी संस्थान अर्थात विद्यालय के लेकिन उनका पारिश्रमिक वेतन भुगतान ठेकेदार और एनजीओ के माध्यम से वह भी सरकार द्वारा निर्धारित दर से कम है. संविदा ठेका और एनजीओ द्वारा बहाल सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में कार्यरत कर्मियों से एकजुट होकर शासक वर्गीय सरकारों की कामगार विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि श्रम कानून संविधान लोकतंत्र और आजादी को अडानी अम्बानी के हाथ बेचकर काॅरपोरेट कम्पनी राज स्थापित करने का काले मंसूबों को बेनकाब किए बगैर कामगार अपना हक नहीं ले पायेंगे. प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन नेता राम बहादुर सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से वेतन पारिश्रमिक नहीं देने बाले एनजीओ प्रबंधन के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.प्रदर्शन सभा से पूर्व विद्यालय सफाई कर्मी और रात्रि प्रहरी संयुक्त संघर्ष समिति का जत्था जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह, राहुल कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, राकेश कुमार, आरती कुमारी,ममता देवी, रंजना देवी, संजय कुमार आदि के नेतृत्व में जुलूस निकाल कर ठेका संविदा एनजीओ का लूट बंद करने, बकाया सहित नियमित वेतन भुगतान की गारंटी करने,सरकारी संस्थान में कार्यरत कर्मियों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, आदि मांगों का नारा बाजी करते हुए जुलूस जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष पहुंच कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन सभा की अध्यक्षता दिलिप कुमार ने किया और संचालन राहुल कुमार एवं ज्ञानेंद्र कुमार ने किया.अंत में जिला शिक्षा पदाधिकारी के वार्ता आमंत्रण पर जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल वार्ता में शामिल हुए. जिसमें जिला पदाधिकारी के सकारात्मक आश्वासन पर प्रदर्शन का समापन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है