सहार.
प्रखंड क्षेत्र के इनुरुखी गांव में सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने आरा-अरवल मुख्य मार्ग को इनुरुखी के समीप जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. जहां थानाध्यक्ष दीपक कुमार के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ. जानकारी के अनुसार इनुरुखी गांव की मुख्य सड़क से पुरवारी पट्टी मुहल्ला तक लगभग डेढ़ किलोमीटर नहर के किनारे ईंट सोलिंग कार्य पहले से किया हुआ है, जिस पर ट्रैक्टर और अन्य वाहनों का आवागमन होता है, इससे सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है, जिसके कारण सड़क पर कीचड़ से पैदल चलने भी मुश्किल हो गया है. सड़क की पक्की ढलाई की मांग को लेकर बुधवार की सुबह 9-30 बजे से ग्रामीण विशेश्वर सिंह, जगदीश सिंह, राजेश्वर सिंह, राजिंद्र सिंह, उमेश सिंह, बिजेंद्र सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने आरा- अरवल मुख्य को जाम कर यातायात को रोक दिया. इस संबंध में गुलजारपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू प्रसाद ने कहा कि नहर विभाग द्वारा एनओसी नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सड़क की अधिक लंबाई होने के कारण पंचायत में इतना पैसा नहीं है. जबकि सड़क जाम की सूचना पर सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार के द्वारा ग्रामीणों से कई राउंड वार्ता कर उन्हें जल्द से सड़क ठीक कराने के आश्वासन देने पर ढाई घंटे बाद सड़क जाम समाप्त किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है