जमुआ थाना क्षेत्र के कोड़ाडीह निवासी नारायण मंडल ने गिरिडीह के एसपी को पत्र लिखकर जमुआ के थाना प्रभारी समेत दो पुलिस पदाधिकारियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. श्री मंडल ने एसपी को पत्र लिखकर जांच की मांग की है. कहा है कि छह जून को उन्हें जमीन के एक विवाद में थाना बुलाया गया था. पुलिस के बुलाये जाने पर वह अपने भांजा के साथ थाना पहुंचे. उन्हें देखते ही उनका मोबाइल छीन लिया गया और उनके साथ मारपीट की गयी. वहीं, थाना प्रभारी मणिकांत ने बताया कि आरोप निराधार है. जमीन का एक विवाद उसके किसी रिश्तेदार से चल रहा था और इसी मामले को लेकर नारायण मंडल पर दस लाख रुपया रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया था. इसमें दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया था. थाना से निकलने के बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है