18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Birthday Special: कपिल सिब्बल एक पैरवी की लेते हैं लाखों रुपये, करोड़ों के मालिक हैं सपा सांसद, कारों के भी शौकीन

Birthday Special: राज्य सभा सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता कपिल सिब्बल आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. पेशे से वकील कपिल सिब्बल का जन्म 8 अगस्त 1948 में जालंधर पंजाब में हुआ था.

Birthday Special: पूर्व कांग्रेस नेता और समाजवादी पार्टी के मौजूदा सांसद कपिल सिब्बल देश के जाने-माने वकील हैं. राजनीति के साथ-साथ कपिल सिब्बल एक गीतकार भी हैं. उन्होंने हिंदी फिल्मों के लिए गीत भी लिखे हैं. फिल्म शोरगुल के गीत ‘तेरे बिना’ और ‘मस्त हवा’ को सिब्बल ही ने लिखा है.

Birthday Special: सिब्बल को विरासत में मिली वकालत

कपिल सिब्बल को विरासत में वकालत मिली है. उनके पिता हीरा लाल सिब्बल देश के प्रसिद्ध वकील थे. सिब्बल का परिवार विभाजन के दौरान भारत में आया था.

हार्वर्ड से कानून की डिग्री ले चुके हैं कपिल सिब्बल

कपिल सिब्बल ने आरंभ शिक्षा पंजाब में हुई, फिर 1960 के दशक में दिल्ली चले गए. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक और कानून की डिग्री ली. उसके बाद उन्होंने हार्वर्ड से भी कानून की डिग्री ली. 1973 में उन्होंने सिविल सेवा में शामिल होने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया और वकालत को ही अपना करियर बनाया. सिब्बल को अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर काम करने का मौका मिला.

कपिल सिब्बल का राजनीतिक सफर

कपिल सिब्बल पहली बार कांग्रेस पार्टी से 1998 में बिहार से राज्यसभा के लिए चुने गए. उन्होंने चांदनी चौक से लोकसभा का चुनाव लड़ा और 2004 और 2009 में जीत हासिल की. मनमोहन सिंह सरकार में सिब्बल सूचना मंत्री, मानव संसाधन मंत्री, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री और कानून मंत्री रहे.

Birthday Special: एक केस की पैरवी करने के लिए सिब्बल लेते हैं लाखों रुपये

कपिल सिब्बल की पहचान देश के मशहूर वकीलों में होती है. उनकी फीस लाखों रुपये है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में एक सुनवाई की 20 से 25 लाख रुपये जार्च करते हैं. जबकि हाई कोर्ट में उनकी फीस 9 से 16 लाख रुपये है.

करोड़ों रुपये से मालिक हैं कपिल सिब्बल

कांग्रेस का हाथ छोड़कर सपा की साईकिल में सवार कपिल सिब्बल करोड़ों रुपये के मालिक हैं. उनकी कुल संपत्ति करीब 600 करोड़ रुपये की है. वर्तमान में कपिल सिब्बल के पास 300 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति है. इसके अलावा करोड़ों रुपये उनकी पत्नी के पास भी हैं. इसके अलावा करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी भी उनके नाम है. लुधियाना, चंडीगढ़, दिल्ली और बेंगलुरु में उनकी प्रॉपर्टी है. इसके अलावा सिकंदराबाद, पटना, दिल्ली, चंडीगढ़, गुरुग्राम और हैदराबाद में भी उनकी संपत्ति है.

कारों के शौकीन हैं कपिल सिब्बल

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल कारों के बड़े शौकीन हैं. उनके पास महंगी कारों का अच्छा कलेक्शन है. उनके पास सुजुकी जीप, Hyundai Sonata, Toyota Corolla, Maruti Desire, Mercedes GLC Toyota Camry है. इसके अलावा उनके पास मोटरसाइकिल की भी अच्छी रेंज है. उनके पास Royal Enfield और Hero Splendor बाइक भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें