20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समितियों के सदस्य व विभाग के अधिकारी किसानों की करें मदद : चौबे

सहकारिता का हमारा मुख्य उद्देश्य है किसानों को हर संभव मदद कर उन्हें विकसित करना. सहकारिता से किसानों का अधिक विकास हो रहा है. इसके साथ-साथ सहकारी बैंक के व्यापार में भी बढ़त हो रही है.

सासाराम ग्रामीण. सहकारिता का हमारा मुख्य उद्देश्य है किसानों को हर संभव मदद कर उन्हें विकसित करना. सहकारिता से किसानों का अधिक विकास हो रहा है. इसके साथ-साथ सहकारी बैंक के व्यापार में भी बढ़त हो रही है. सहकारी संस्था के पदाधिकारी जितना किसानों की मदद की भावना रखेंगे, उतना ही सहकारिता में अत्यधिक विकास की संभावना है. ये बातें डेहरी प्रखंड के जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय (जीएनएसयू) में बुधवार को आयोजित दी-सासाराम भभुआ सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की 2023-24 की वार्षिक आमसभा में बैंक के चेयरमैन रमेशचंद्र चौबे ने कहीं. उन्होंने बैंक का लेखा-जोखा पेश करते हुए कहा कि बैंक द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में 31 मार्च तक शुद्ध लाभ अर्जित किया गया है. बैंक का ग्रॉस एनपीए 5277.63 लाख था, जो अब घट कर 5107.48 लाख हो गया है, क्योंकि इस वर्ष बैक के द्वारा एनपीए में 338.50 लाख रुपये की वसूली की गयी है. उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में बैक का ऑथोराइज्ड शेयर कैपिटल 50 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर एक सौ करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, बैंक के उप चेयरमैन विजय बहादुर सिंह ने कहा कि हमारे राज्य की आत्मा गांवों में बसती है. जहां 80 फीसदी आबादी कृषि पर निर्भर है. जहां किसानों का विकास हुआ है, वहां के राज्य विकसित हुए है. बैंक के तुलन पत्र व लाभ हानि खाता अनुमोदन करने पर इस बार खुशी हो रही है. बैंक से कैमूर व रोहतास जिले के कुल 398 पैक्स व 28 व्यापार मंडलों के साथ-साथ अन्य सहकारी संस्थाओं व समितियों का नेतृत्व करता है. आमसभा का उद्घाटन पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह, बैंक के चेयरमैन रमेशचंद्र चौबे, उपचेयरमैन विजय बहादुर सिंह, डीसीसीबी आरा के अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह, डीसीसीबी औरंगाबाद के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, बीएससीबी के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह, मुंगेर के सहकारी नेता विनोद कुमार सिंह, बीएससीबी के मुख्य निगरानी पदाधिकारी बबन मिश्रा, डीसीओ रोहतास नयन प्रकाश, डीसीओ कैमूर शशिकांत शशि, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड औरंगाबाद सुशील कुमार, सहकारिता शिरोमणि रमजान अंसारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया. मंच का संचालन भोलानाथ सिंह व प्रबंध का प्रतिवेदन बैंक के एमडी अरविंद कुमार पासवान ने किया. मौके पर डेहरी सीडी एंड सीएम के अध्यक्ष सह शिवसागर पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, बैंक के निदेशक राजा राम, अशरफ अंसारी, रामजी मिश्रा, सत्येंद्र कुमार सिंह, उदयनारायण सिंह, संतोष पाल, अनंत पाल, राजनाथ उरांव, सोनाली सिंह, मोकर पैक्स अध्यक्ष मधुरेंद्र उपाध्याय, समरडीहा पैक्स अध्यक्ष विंध्याचल सिंह, धौडाढ़ पैक्स अध्यक्ष मिंटू सिंह, सोनहर पैक्स अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, करूप पैक्स अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह, रामपुर पैक्स के प्रबंधक सत्येंद्र कुमार मिश्रा, को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व उपचेयरमैन सच्चिदानंद सिंह, बैंक के सीए रवि कुमार सिंह, वरीय प्रबंधक विरेंद्र कुमार सिंह, चंद्रप्रकाश, अभय कुमार, विधि प्रभारी मंजय कुमार सिंह, सासाराम शाखा के प्रबंधक अंचित कुमार, आशुतोष कुमार, चंद्रकांत पांडेय, अवधेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें