12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑर्केस्ट्रा की आड़ में देह व्यापार का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार

हाजीपुर/सरायसराय थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सराय बाजार के एक मकान में ऑर्केस्ट्रा की आड़ में देह व्यापार का धंधा कराने के आरोप में संचालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से एक किशोरी तथा एक युवती को भी बरामद किया है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस बयान जारी कर मीडिया को दी.

हाजीपुर/सराय

सराय थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सराय बाजार के एक मकान में ऑर्केस्ट्रा की आड़ में देह व्यापार का धंधा कराने के आरोप में संचालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से एक किशोरी तथा एक युवती को भी बरामद किया है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस बयान जारी कर मीडिया को दी.

सोमवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाजार स्थित पीएनबी बैंक के पीछे एक मकान में न्यू पूजा ऑर्केस्ट्रा ग्रुप का संचालक मो अख्तर, मो मुसरफ एवं मनीष कुमार नाबालिग-लड़कियों को रखकर देह व्यापार कराता है. सोशल मीडिया पर हथियार के साथ संचालक के वायरल तस्वीरों के बारे में भी शिकायत की गयी थी. एसपी ने बताया कि सूचना मिलने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी भगवानपुर को दंडाधिकारी नियुक्त कर लालगंज एसडीपीओ-2 गोपाल मंडल के नेतृत्व में सराय थाना की पुलिस की एक टीम गठित की गयी. पुलिस टीम ने उस मकान पर छापेमारी कर मौके से एक किशोरी तथा एक युवती को बरामद किया. मौके से दो युवकों को भी हिरासत में लिया गया. युवकों की पहचान अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के फारबिसगंज गांव निवासी मोजसीम के पुत्र मो मुशरफ एवं लालगंज थाना क्षेत्र के सीरसा बिरन गांव निवासी महेश पटेल के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई. एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने बताया कि दूसरे राज्यों से लड़की को लाकर हथियार के बल पर उनसे आर्केस्ट्रा के साथ-साथ देह व्यापार भी कराया जाता है.

डराने के लिए सोशल मीडिया पर हथियार के साथ पोस्ट करता था फोटो

एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के मामले में अपनी स्वीकारोक्ति में बताया कि मो अख्तर अपने साथी के साथ लोगों में खौफ पैदा करने के लिए हथियार के साथ फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करता था. बरामद नाबालिग-युवती को काउंसेलिंग के लिए भेजा गया है. काउंसेलिंग के बाद दोनों की मेडिकल जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जएगी. इस मामले में सराया थाना की पुलिस ने बाल श्रम निषेध, अनैतिक देह व्यापार तथा आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है.

दूसरे राज्यों से लायी जाती हैं लड़कियां

ऑर्केस्ट्रा संचालक ने पूछताछ के दौरान बताया कि तीन पार्टनर मिलकर ऑर्केस्ट्रा का संचालन करते हैं. लगन के समय बंगाल एवं अन्य राज्यों से लड़कियों को बुलाया जाता है, जिसके बाद उनसे हथियार का भय दिखा कर अवैध धंधा कराया जाता है. सावन माह होने तथा लगन नहीं होने के कारण अधिकांश लड़कियां अपने घर गयी हुई हैं. लगन शुरु होते ही सभी को बुलाया जाना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें