25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा में धांधली करने वाले सॉल्वर गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा

एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर पुलिस ने परीक्षा में धांधली करने वाले सॉल्वर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

छपरा. एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर पुलिस ने परीक्षा में धांधली करने वाले सॉल्वर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार भगवान बाजार थाना क्षेत्र के राम जानकी मुहल्ला का पंकज सिंह व विवेक कुमार और एकमा का अंपु कुमार है. इस संदर्भ में सदर डीएसपी डॉ राजकिशोर सिंह तथा प्रशिक्षु डीएसपी राहुल कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि परीक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट थी. जिसके बाद सूचना मिली की परीक्षा में धांधली को लेकर सॉल्वर गैंग सक्रिय है. जिसके बाद एसआइटी व भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह के नेतृत्व में भगवान बाजार थाना अंतर्गत राम जानकी मुहल्ला में छापेमारी की गयी. जहां से रचित कॉम्पिटेटिव पॉइंट व बैंकर कोचिंग के संचालकों को गिरफ्तार किया गया. वहीं उन्होंने बताया कि इन सब का मास्टरमाइंड उदय ओझा है और वह पटना से गैंग को संचालित करता है. इसके अलावा राम जानकी मुहल्ला का कृष्णकांत जो मूल रूप से सीवान का है, जो किराया के मकान में रहता है वो ही बिचौलिये का काम करता था. कृष्णकांत ही कोचिंग संचालकों को सेट करके छह लाख में नौकरी दिलाने की बात कहता है. वहीं पुलिस ने कृष्णकांत के घर पर छापेमारी कर कई छात्रों के ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स, 22 ब्लेंक चेक, तीन एटीएम, एयरफोन, ब्लूटूथ डिवाइस, तीन मोबाइल फोन को भी बरामद किया है. हालांकि कृष्णकांत मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया है, उसकी तलाश की जा रही है. नकल कराने की कराते थे फूल प्रूफ प्लानिंग : इस गिरोह के सदस्य अलग-अलग कोचिंग संस्थानों में बैठकर वहीं से परीक्षा में गये अभ्यर्थियों को नकल करने की कोशिश करते थे. कई अभ्यर्थियों को परीक्षा में जाने से पहले ब्लूटूथ डिवाइस व अन्य जुगाड़ उपलब्ध करा देते थे और परीक्षा हॉल से ही अभ्यर्थियों से सवाल पूछ कर कोचिंग में बैठकर ही उसको सॉल्व कर उसका हल बताते थे. पुलिस को इस बात का अंदेशा भी है कि पूर्व की कई परीक्षाओं में हुई धांधली में भी यह सक्रिय है. गिरफ्तार किये गये तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है. कई अन्य तथ्यों को भी खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें