20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये पौधरोपण से क्षेत्र में बढ़ेगी हरियाली, प्रभात खबर का कार्य प्रशंसनीय : विधायक

प्रभात खबर पौधरोपण अभियान. नया पौधा-नया जीवन कार्यक्रम के तहत पथरगामा जनजातीय कॉलेज में लगाये पौधे

प्रभात खबर की ओर से राज्यव्यापी अभियान के तहत ‘नया पौधा-नया जीवन’ के तहत पथरगामा के बारकोप स्थित जनजातीय कॉलेज पथरगामा में पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम के दौरान कॉलेज परिसर में 100 पौधों का रोपण किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक सह काॅलेज प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार मंडल, डीएफओ अंकित कुमार सिंह, एसडीओ सह शासी निकाय सदस्य वैद्यनाथ उरांव द्वारा पौधे लगाये गये. इस दाैरान कॉलेज के यूआर प्रो राहल कुमार संतोष, सचिव सत्येंद्र नारायण सिंह, प्राचार्य के साथ-साथ शिक्षक व छात्रों ने पौधारोपण किया. विधायक अमित मंडल ने कहा कि प्रभात खबर सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता है. उन्होंने इसके लिए प्रभात खबर के प्रति आभार जताया. कहा कि पौधरोपण के लिए कॉलेज को चुनकर प्रभात खबर ने बड़ा काम किया है. श्री मंडल ने कहा कि पथरगामा कॉलेज में पहले से पौधा रोपण किया गया है. यहां वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था भी है. अब नये पौधे लगने से पूरे क्षेत्र में हरियाली आयेगी. श्री मंडल ने कहा कि आने वाले समय में उनकी ओर से एक लाख पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. डीएफओ अंकित कुमार सिंह ने कहा कि वन लगाकर हम हरियाली के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं. पर्यावरण की सुरक्षा से ही आने वाली पीढ़ियों को लाभ मिलेगा. श्री सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति अपने घर में पौधा लगाये. प्रभात खबर के पहल की उन्होंने तारीफ की. अपने संबोधन में एसडीओ वैद्यनाथ उरांव ने कहा कि नया पौधा-नया जीवन को लेकर प्रभात खबर के प्रति आभार है. पौधा लगाना जारी है, मगर पौधा बचाना उससे भी अधिक जरूरी है. जलवायु परिवर्तन को देखते हुए पौधराेपण आवश्यक है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो बसंत नारायण सिंह, सचिव सत्येंद्र सिंह के साथ कॉलेज के यूआर प्रो राहुल कुमार संतोष ने पौधा रोपण के साथ वन विभाग के सहयोग की तारीफ की. अपने संबोधन में रेंजर संजय कुमार ने कहा कि पर्यावरण व पौधरोपण की चर्चा हमेशा हमारे धर्मग्रंथों में रही है. बताया कि पीपल का पेड़ सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. पीपल का पेड़ दिन व रात ऑक्सीजन देता है. श्री कुमार ने पर्यावरण के लिए पेड़ लगाने पर बल दिया. कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन कॉलज के प्रो प्रमोद मेहता ने किया. इस दौरान मुख्य रूप से कॉलेज कर्मियों में प्रो अजय कुमार वर्मा, प्रो सच्चिदानंद सिंह, प्रो निरंजन कुमार, प्रो अख्तर हसनैन आजाद, प्रो सुदर्शन प्रसाद सिंह, प्रो अंजली, प्रो सकुंतला मुर्मू, प्रो भारती सिन्हा, प्रो नीलम कुमारी, डॉ सुचारिता महतो, शिशिर ओझा, प्रसेन्नजीत सिंह, रिंकू, राजीव साह, गणेश कुंवर के अलावा अभाविप के नगर मंत्री अंकित मिश्रा, छात्र नइया आलम, संजीव कुमार, छात्रा नेहा कुमारी, श्रेयश कुमारी, प्रतिमा कुमारी आदि मौजूद थीं, जिन्होंने पौधरोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया. वहीं वन विभाग के पदाधिकारियों में वनपाल संजय हांसदा, राजीव रंजन, मुख्तार आलम, अमित कुमार साह, सुमन कुमार, अशोक कुमार दास, अनंत कुमार, स्टेनशिला मरांडी, रिंका कुमारी, प्रफ्फुल कुमार झा, दिनेश मंडल, राजीव मोदी, मुकेया मंडल के साथ मुन्ना झा आदि मौजूद थे. कार्यक्रम से पूर्व कॉलेज के प्राचार्य बसंत नारायण सिंह की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें