20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांशपानी-बड़बिल लाइन का काम जल्द पूरा करायें, दक्षिण भारत के लिए चले ट्रेन : अनंत नायक

क्योंझर सांसद अनंत नायक ने बुधवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रेलवे से संबंधित क्योंझर की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया.

नयी दिल्ली/भुवनेश्वर. लोकसभा में भाजपा के सचेतक और क्योंझर सांसद अनंत नायक ने बुधवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रेलवे से संबंधित क्योंझर की विभिन्न मांगें रखीं. बैठक के दौरान, उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा. इसमें विभिन्न रेलवे परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने, रेलवे के बुनियादी ढांचे में सुधार और क्योंझर से अधिक संख्या में ट्रेनें चलाने का अनुरोध किया गया है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने श्री नायक को आश्वासन दिया है कि वह उनके अनुरोध पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे.

क्योंझर-बादामपहाड़ रेलवे लिंक परियोजना का काम तेज करवायें

श्री नायक ने चर्चा के दौरान कहा कि बांशपानी-बड़बिल रेलवे लाइन का काम लंबे समय से पूरा नहीं हुआ है. क्योंझर के लोगों द्वारा यह मांग काफी समय से की जा रही है. इस रेलवे लाइन का काम पूरा नहीं होने के कारण ट्रेनों की सुचारु आवाजाही प्रभावित हो रही है. इसलिए इसकी तत्काल समीक्षा की जाये और कार्य शीघ्र पूरा किया जाये. श्री नायक ने क्योंझर-बादामपहाड़ रेलवे लिंक की धीमी गति पर चिंता व्यक्त की और कहा कि यह विषय भाजपा के चुनावी संकल्प पत्र में है. चूंकि इस प्रोजेक्ट का काम धीमी गति से चल रहा है, इसलिए इसके 2029 तक पूरा होने को लेकर संशय है. श्री नायक ने केंद्रीय रेल मंत्री से क्योंझर-बादामपहाड़ रेलवे लिंक शीघ्र पूरा करने के लिए आवश्यक धन आवंटित करने और क्षेत्र के प्रभारी रेलवे अधिकारियों को सख्त निर्देश देने का अनुरोध किया है. श्री नायक ने केंद्रीय रेल मंत्री से क्योंझर रेलवे स्टेशन की अवसंरचना को बेहतर बनाने और यहां से कुछ ट्रेनें शुरू करने का अनुरोध किया है. श्री नायक ने कहा कि क्योंझर रेलवे स्टेशन के पास धरणीधर विश्वविद्यालय और धरणीधर मेडिकल कॉलेज स्थित होने के कारण छात्रों, अभिभावकों, मरीजों और आम जनता की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन का सुधार और अधिक संख्या में ट्रेनें चलाना जरूरी है.

हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी जिला मुख्यालय तक चलायी जाये

केंद्रीय रेल मंत्री से चर्चा के दौरान श्री नायक ने हावड़ा-बड़बिल जन शताब्दी एक्सप्रेस को जिला मुख्यालय क्योंझरगढ़ तक चलाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि यह मांग वह काफी दिनों से करते आ रहे हैं. यदि इस ट्रेन को क्योंझरगढ़ तक विस्तार दिया जाये, तो जिला मुख्यालय और इसके आसपास के इलाके के नागरिकों को फायदा मिल सकता है. श्री नायक ने केंद्रीय रेल मंत्री श्री वैष्णव से अनुरोध किया कि दक्षिण भारत की ओर जाने वाली कोई भी ट्रेन क्योंझर स्टेशन से होकर गुजरे अथवा क्योंझर से कोई ट्रेन दक्षिण भारत की ओर चलायी जाये. उन्होंने कहा कि खनन जिला होने के कारण दक्षिण भारत के कई लोग जोड़ा-बड़बिल जैसे इलाकों में काम करते हैं. ऐसे में अगर क्योंझर से दक्षिण भारत के लिए ट्रेन चलायी जाती है, तो उन्हें इसका लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें