25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दिन पहले सेंटरों पर पहुंच बायोमेट्रिक एंट्री के लिए कर रहे थे सेटिंग, गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार

एक दिन पहले सेंटरों पर पहुंच बायोमेट्रिक एंट्री के लिए कर रहे थे सेटिंग, गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार

सिपाही भर्ती परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने को लेकर की गयी कार्रवाई में भागलपुर पुलिस ने स्कॉलर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने भागलपुर व बांका जिले के सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इनके विरुद्ध पुलिस ने अपने बयान पर केस दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है. गिरफ्तार आरोपितों में बांका जिले के टाउन थाना क्षेत्र के देसरा गांव निवासी बच्चन बग्बई के पुत्र अखिलेश कुमार और दीप नारायण के पुत्र शैलेंद्र कुमार, बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र के कैथा गांव निवासी विनोद यादव के पुत्र कुंदन कुमार और रामजी यादव के पुत्र रौशन कुमार, बांका जिले के ही बाराहाट थाना क्षेत्र के कैथका गांव के ब्रह्मदेव पंडित के पुत्र नीरज कुमार और जैनेंद्र कुमार के पुत्र अभिषेक कुमार राजा सहित भागलपुर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भदौरिया गांव के सोनू कुमार शामिल हैं. देर रात तक इन्हें जोगसर थाना के हाजत में रखा गया था, जहां से सभी को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजने की बात कही गयी. मामले में हुई कार्रवाई और गिरफ्तारी की जानकारी सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.गिरोह के सरगना की तलाश कर रही है पुलिसमिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को भागलपुर पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा से पूर्व होटल, हॉस्टल सहित अन्य स्थलों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान जानकारी मिली कि सिपाही भर्ती परीक्षा का सेंटर बनाये गये मोक्षदा स्कूल के पास कुछ संदिग्ध घूम रहे हैं और स्कूल के कर्मियों से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं. जानकारी को वरीय अधिकारियों के साथ साझा करते हुए जोगसर पुलिस ने मोक्षदा स्कूल के पास से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया. जब उनके मोबाइल की जांच की गयी, तो दर्जनों अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र मिले. सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि वे लोग अभ्यर्थियों के जगह पर स्कॉलर बैठाने वाले गिरोह से जुड़े हैं और परीक्षा से पूर्व की जाने वाली बायोमेट्रिक एंट्री को मैनेज करने की जुगाड़ में जिले के विभिन्न सेंटरों पर घूम रहे थे. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने भागलपुर व बांका जिले से एक-एक करके कुल सात आरोपितों को गिरफ्तार की. इधर, मोबाइल में मिले परीक्षा प्रवेश पत्र वाले अभ्यर्थियों को लेकर भी जांच कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा उनके बदले स्कॉलर को बैठाने के नाम पर मोटी रकम की वसूली गयी थी. पुलिस गिरोह के सरगना की तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें