पानागढ़. पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के गोपालपुर से बासकोपा औद्योगिक अंचल में मुख्य सड़क पर तेज गति में गुजरते मालवाहनों और सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण के खिलाफ जिला परिषद की सदस्य बुडी टुडू के नेतृत्व में स्थानीय महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. शिकायत की कि तेज गति से भारी वाहनों के गुजरने से सड़क पर आये दिन हादसे हो रहे हैं. जब तक सड़क किनारे भारी वाहनों की कतार लग जाती है. लेकिन प्रशासन इस पर कार्रवाई नहीं कर रहा है. जिला परिषद की सदस्य बुडी टुडू के नेतृत्व में महिलाओं के विरोध प्रदर्शन से गोपालपुर से बासकोपा गामी सड़क पर जाम लग गया. सूचना पाकर कांकसा थाने की पुलिस वहां पहुंची, जिसे स्थानीय महिलाओं का गुस्सा झेलना पड़ा. गोपालपुर से बासकोपा तक सड़क पर कई निजी कारखाने हैं. नतीजतन, कई भारी ट्रक व लॉरी उस सड़क पर खड़े रहते हैं. साथ ही तेज गति से वाहन गुजरते हैं. बासकोपा औद्योगिक अंचल से होकर गुजर रही ग्रामीण सड़क से स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं से लेकर कल कारखानों में काम करनेवाले और ग्रामीण व किसान आवाजाही करते हैं. सब समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. वहीं, कई बार लोगों को हादसे का शिकार होना पड़ता है. लेकिन प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है. इसलिए महिलाएं आंदोलन करने को बाध्य हुईं. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि इस मुद्दे पर प्रशासन ने जल्द हस्तक्षेप कर उचित कदम नहीं उठाया, तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा. बाद में पुलिस के उच्चाधिकारियों ने आश्वासन दिया, तब प्रदर्शन थमा और वहां से आवाजाही सामान्य हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है