प्रतिनिधि, बरकट्ठा (हजारीबाग). बरकट्ठा प्रखंड की उत्तरी पंचायत के साहू टोला और डाकडीह में इन दिनों 200 से ज्यादा लोग बीमार हैं. इनमें मुखिया प्रमिला देवी और उनके पति व पूर्व प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव भी शामिल हैं. बीमारी अब तक पकड़ में नहीं आयी है, जबकि दो दिन पहले ही पास के गांव बंडासिंघा निवासी उत्तम साव (40) की रिम्स में मौत हो चुकी है. बुधवार को जब पूर्व मुखिया श्री साव ने फोन कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को खरी-खोटी सुनायी, जिसके बाद सीएचसी की टीम गांव में पहुंची और जांच शुरू की. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लक्षणों के आधार पर क्षेत्र में वायरल फीवर का प्रकोप होने की आशंका जता रहे हैं.
तीन-चार दिनों से बीमार हैं गांव के लोग
पूर्व मुखिया श्री साव ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से गांव में बड़ी संख्या में लोग बीमार हैं. पीड़ित व्यक्ति को शुरुआत में पैरों में दर्द शुरू होता है, इसके बाद घुटनों, सिर और बदन में दर्द के साथ बुखार आने लगता है. स्वास्थ्य विभाग को दो दिन पहले ही इसकी सूचना दी गयी थी, लेकिन कोई झांकने तक नहीं आया. बुधवार को दोबारा दबाव बनाने पर सीएचसी से स्वास्थ्यकर्मियों की टीम गांव में जांच के लिए पहुंची है.स्वास्थ्य अधिकारियों ने वायरल फीवर की आशंका जतायी
बरकट्ठा पीएचसी की मेडिकल ऑफिसर डॉ रत्ना रानी कुंज ने कहा कि लोगों के बीमार होने की सूचना पर मेडिकल टीम भेजी गयी थी. सिविल सर्जन को भी सूचना दी जायेगी. यह वायरल फीवर प्रतीत हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है