27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ित परिवार को पहुंचाया सुरक्षित जगह, प्रदर्शन

सांकतोड़िया के रक्ता में भयावह धंसान, आतंक

आसनसोल/कुल्टी. आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 103 में कुल्टी थाना क्षेत्र के सांकतोड़िया उत्तर रक्ता गांव में मंगलवार शाम को असीम गोप के आवास के पास भयावह धंसान की घटना से पूरे गांव के लोग आतंकित हो गये. धंसान ने एक चानक (बड़ा कुआं) का आकार ले लिया है और धीरे-धीरे यह बढ़ता ही जा रहा है. श्री गोप के घर का शौचालय इसके अंदर समा चुका है. बुधवार को विभिन्न पार्टी के नेताओं का लगातार दौरा होता रहा. पुलिस की टीम भी इलाके में तैनात की गयी है. श्री गोप और उनके परिवार के सभी सदस्यों को वहां से सुरक्षित निकालकर इसीएल के एक आवास में अस्थायी रूप से रखा गया है. तृणमूल के स्थानीय नेता चंदन आचार्य, विमान आचार्य के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने बुधवार को इसीएल मुख्यालय सांकतोड़िया में प्रदर्शन किया. श्री आचार्या ने कहा कि कार्मिक निदेशक के साथ इस मुद्दे को लेकर बैठक हुई है, उन्होंने धंसान के कारण जानने और जल्द उसका निवारण के लिए दो अलग-अलग टीमें गठित किये जाने की बात कही. पीड़ित परिवार को अस्थायी रूप से इसीएल का एक आवास दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. गौरतलब है कि सांकतोड़िया उत्तर रक्ता गांव में असीम गोप के आवास से सटकर धंसान की घटना हुई. इस घटना से गोप परिवार के साथ पूरा गांव आतंकित हो उठा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में भूमिगत खदान चली है. कोयला खदानों के राष्ट्रीयकरण के पहले यहां अवैज्ञानिक तरीके से कोयला निकाला जाता था और खोखली जगहों की सही तरीके से भराई नहीं होने के कारण ही इलाके में धंसान का खतरा बना हुआ है. थोड़ी ज्यादा बारिश होने पर यहां धंसान की संभावना बन जाती है. इसीएल प्रबंधन को पूरे इलाके की सही तरीका से भराई करके लोगों को सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें