12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्र गान लिखने वाले की प्रतिमा तोड़ना निंदनीय : लॉकेट

दुर्गापुर में आठ जिलों को लेकर भाजपा की सांगठनिक बैठक

दुर्गापुर. उस बांग्लादेश को नहीं जानना चाहती हूं. जिस बांग्लादेश का राष्ट्रगान लिखने वाले गुरु रवींद्रनाथ की प्रतिमा तोड़कर फुटपाथ पर फेंका जाता है. इसकी जितनी निंदा की जाये कम है. ये बातें भाजपा की पूर्व सांसद लॉकेट चट्टोपाध्याय ने बांग्लादेश में रवींद्रनाथ की मूर्ति तोड़े जाने पर कही. लॉकेट चटर्जी बुधवार को दुर्गापुर इस्पात नगर के विद्यासागर एवेन्यू स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में पहुंचीं थीं. जहां बंगाल के भाजपा के आठ सांगठनिक जिलों बांकुड़ा, बिष्णुपुर, बीरभूम, बोलपुर, बर्दवान सदर, बर्दवान दुर्गापुर, आसनसोल और पुरुलिया के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में हुगली की पूर्व सांसद लॉकेट चट्टोपाध्याय, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, दुर्गापुर पश्चिम के भाजपा विधायक लक्ष्मण घोरुई, शालतोड़ा की विधायक चंदना बाउरी सहित कई अन्य लोग शामिल थे. बैठक में विभिन्न जिलों में संगठन को मजबूत करने और जनता की आवाज को मुद्दा बनाकर जन आंदोलन बढ़ाने पर जोर दिया गया. पत्रकारों से बातचीत में लॉकेट चटर्जी ने कहा कि रवींद्रनाथ विश्व गुरु हैं. रवींद्रनाथ की टूटी हुई मूर्ति आज सड़क पर गिरी पड़ी है. जिस देश का राष्ट्रगान रवींद्रनाथ ने लिखा था. हम ऐसे बांग्लादेश को नहीं जानना चाहते हैं. छात्र आंदोलन से शुरू हुए प्रदर्शन को क्या बना दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें