12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलकत्ता हाइकोर्ट में जमा हुई ज्योतिप्रिय की मेडिकल रिपोर्ट

अदालत में मामले की अगली सुनवाई 13 को

कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट में बुधवार को राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की स्वास्थ्य रिपोर्ट जमा की गयी. इसी रिपोर्ट के आधार पर हाइकोर्ट अगली सुनवाई के दिन ज्योतिप्रिय मल्लिक की जमानत याचिका पर सुनवाई कर फैसला करेगा. न्यायाधीश शुभ्रा घोष की अदालत में मामले की अगली सुनवाई 13 अगस्त को होगी. उसी दिन केंद्रीय जांच एजेंसी इडी मेडिकल रिपोर्ट को लेकर कोर्ट में अपना बयान देगा. गौरतलब है कि ज्योतिप्रिय मल्लिक को राशन भ्रष्टाचार मामले में पिछले साल 26 अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया था. वह फिलहाल प्रेसिडेंसी जेल में बंद हैं. ज्योतिप्रिय के वकील मिलन मुखोपाध्याय ने हाइकोर्ट में जमानत याचिका दायर कर कहा कि पूर्व मंत्री की शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है. उन्हें किडनी की समस्या भी है. पिछले साल इलाज के लिए वह चेन्नई गये थे. जेल जाने के बाद से उनकी किडनी की जांच नहीं हुई है. इसके बाद अदालत ने जेल अधिकारियों को स्वास्थ्य परीक्षण करने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया था. बुधवार को प्रेसिडेंसी जेल अधीक्षक ने ज्योतिप्रिय मल्लिक की स्वास्थ्य रिपोर्ट हाइकोर्ट में जमा कर दी. हालांकि, इडी के वकील धीरज त्रिवेदी ने कहा कि वह ज्योतिप्रिय मल्लिक की मेडिकल रिपोर्ट देखना चाहते हैं. इस पर न्यायाधीश शुभ्रा घोष ने इडी के वकील से कहा कि रिपोर्ट की कॉपी पाने के लिए कोर्ट के खास नियमों के मुताबिक आवेदन करना होगा. कोर्ट ने दोनों पक्षों को आदेश दिया कि वह नियमों के अनुसार मेडिकल रिपोर्ट की कॉपी लेकर हलफनामा के माध्यम से अपना बयान दर्ज करायें. इसके बाद ही कोर्ट ज्योतिप्रिय मल्लिक की जमानत पर फैसला सुनायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें