25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपके सोने से पहले सस्ता हो गया सोना, चांदी लगाई दोहरी छलांग

Gold Price Today: सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि सरकार की ओर से कस्टम ड्यूटी में कटौती और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमतों में गिरावट से घरेलू सर्राफा बाजार में सोना सस्ता हो गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 2,393 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया, जो पिछले बंद भाव से 16 डॉलर कम है.

Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य पीली धातु की कीमतों में गिरावट आने की वजह से बुधवार को घरेलू सर्राफा बाजार में सोना आपके सोने से पहले करीब 350 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया. इसके विपरीत चांदी करीब 200 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 350 रुपये टूटकर 71,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मंगलवार के कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 71,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमतों में तेजी लौटी है. यह 200 रुपये की तेजी के साथ 82,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. मंगलवार को चांदी 82,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना सस्ता

सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि सरकार की ओर से कस्टम ड्यूटी में कटौती और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमतों में गिरावट से घरेलू सर्राफा बाजार में सोना सस्ता हो गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 2,393 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया, जो पिछले बंद भाव से 16 डॉलर कम है. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी मामूली गिरावट के साथ 26.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि पीपल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) की ओर से सोने की खरीद पर रोक का असर सर्राफा बाजार पर भी पड़ा है. यह लगातार तीसरा महीना है, जब चीन के केंद्रीय बैंक ने कोई सोना नहीं खरीदा है.

वायदा बाजार में सोना महंगा

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ओर से ताजा सौदों की लिवाली किए जाने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 10 रुपये की तेजी के साथ 68,975 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त महीने में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 10 रुपये यानी 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,975 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 18,223 लॉट का कारोबार हुआ. न्यूयॉर्क में सोना 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,433.10 डॉलर प्रति औंस हो गया.

इसे भी पढ़ें: सट्टा किंग बनने की कोशिश किए तो सीधे जाएंगे जेल, भारी जुर्माना ऊपर से

चांदी की वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार घटाने से बुधवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 601 रुपये की गिरावट के साथ 79,022 रुपये प्रति किग्रा रह गया. एमसीएक्स में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 601 रुपये यानी 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,022 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 28,899 लॉट का कारोबार हुआ. न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.79 प्रतिशत की हानि के साथ 27 डॉलर प्रति औंस रह गई.

इसे भी पढ़ें: कौन है वो लड़की जो संभालेगी रतन टाटा की कुर्सी, सायरस मिस्त्री से क्या है नाता?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें