14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्याज दरों का ऐलान होने से पहले शेयर बाजार सहमा, 221 अंक से अधिक गिरा सेंसेक्स

Share Market: एशियाई कारोबार में मिलाजुला रुख देखा जा रहा है. जापान के निक्केई 225 और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में नरम रुख है, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. यूरोपीय बाजारों में नरम रुख है.

Share Market: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से गुरुवार 8 अगस्त 2024 को ब्याज दरों का ऐलान करने से पहले घरेलू शेयर बाजार सहम गया. शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुला. बाजार का कामकाज शुरू होते ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 221.66 अंक या 0.28 फीसदी फिसलकर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी ने भी 57.55 अंक या 0.24 फीसदी लुढ़कर कर 24,239.95 अंक के स्तर पर अपने कारोबार की शुरुआत की. बुधवार को सेंसेक्स 874.94 अंक या 1.11% बढ़कर 79,468.01 अंक के स्तर पर पहुंच गया था. वहीं, एनएसई निफ्टी 304.95 अंक या 1.27% उछलकर 24,297.50 पर बंद हुआ था.

सेंसेक्स के 22 शेयरों में नुकसान

घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से करीब 22 के शेयरों में नुकसान हो गया. वहीं, आठ कंपनियों के शेयरों में मुनाफा देखा जा रहा है. जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर में सबसे अधिक नुकसान हुआ. इसके अलावा, नुकसान वाले शेयरों में इन्फोसिस, लार्सन एंड ट्रुबो, पावरग्रिड, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं. लाभ वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, टाइटन, आईटीसी, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंडसइंड बैंक शामिल है.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की तरह बर्बाद हो जाएगा बांग्लादेश? डॉलर की कमी से जूझ रहा खजाना

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

एशियाई कारोबार में मिलाजुला रुख देखा जा रहा है. जापान के निक्केई 225 और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में नरम रुख है, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. यूरोपीय बाजारों में नरम रुख है. बुधवार को अमेरिकी बाजारों में डाऊ जोंस, एसएंडपी500 और नैसडेक नुकसान के साथ बंद हुए थे. कमोडिटी बाजारों में सोना 0.45 फीसदी बढ़कर 2,395.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड भी 0.26 फीसदी मजबूत होकर 78.53 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: आपके सोने से पहले सस्ता हो गया सोना, चांदी लगाई दोहरी छलांग

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें