Israel-Iran War: मिडिल ईस्ट में युद्ध की आशंका लगातार बढ़ती ही जा रही है. ईरान और लेबनान की धमकी के बीच इजरायली सेना आईडीएफ (IDF) ने फिर से हिजबुल्लाह पर हमला कर दिया है. इजरायली सेना ने बताया है कि हमने रातभर हमला कर के हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है. इजरायल ने पिछले सप्ताह ईरान पर हमला कर के हमास चीफ इस्माइल हानिया को मार गिराया था और उससे एक दिन पहले हिजबुल्लाह पर हमला कर के प्रमुख सैन्य कमांडर फुआद शुकर की भी हत्या कर दी थी.
बदले की आग में धधक रहा है ईरान
इजरायल के लगातार हमले से ईरान ने इजराइल को खुलेआम चेतावनी भी दी है. हानिया की हत्या ईरान की राजधानी तेहरान में हुई, जिसे ईरान की सबसे सुरक्षित जगह माना जाता है. ऐसे में हानिया की हत्या ने ईरान को गंभीर चोट पहुंचाई है. साथ ही ईरान की सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी यह गहरी चुनौती है. ईरान ने बौखला कर इजरायल से बदला लेने का ऐलान किया है परंतु इजरायल इसके बाद भी हमला करने से बाज नहीं आ रहा है.
इजरायल हमले का जवाब देने को तैयार- इजरायाली प्रधानमंत्री
हिजबुल्लाह ने भी बीते शनिवार को इजरायल पर 50 से भी अधिक रॉकेट दागे थे, हालांकि इजरायल की सुरक्षा में तैनात आयरन डोम ने इस हमले को नाकाम कर दिया था. इजरायाली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतेन्याहू ने कहा है कि हम ईरान के हर हमले का जवाब देने के लिए तैयार हैं. उधर ईरान और हिजबुल्लाह बदले की आग में धधक रहे हैं. मिडिल में भयंकर युद्ध की संभावना जताई जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी स्थिती को समझते हुए मिडिल ईस्ट में अपनी सेना उतार दी है.
यह भी देखें